Rahul Gandhi's train journey: राहुल गांधी की ट्रेन यात्रा: बिलासपुर से रायपुर तक की इंरटसिटी एक्‍सप्रेस के स्‍लीपर क्‍लास में यात्रा

Update: 2023-09-25 11:38 GMT
Rahul Gandhis train journey:  राहुल गांधी की ट्रेन यात्रा: बिलासपुर से रायपुर तक की इंरटसिटी एक्‍सप्रेस के स्‍लीपर क्‍लास में यात्रा
  • whatsapp icon

Rahul Gandhi's train journey: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के दौरे पर आए राहुल गांधी बिलासपुर से रायपुर ट्रेन से लौटे। उन्‍होंने इंटरसिटी एक्‍सप्रेस के स्‍लीपर क्‍लास में सफर किया। राहुल गांधी के साथ मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल और सरकार के कई मंत्रियों के साथ ही कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज सहित अन्‍य नेता भी ट्रेन में मौजूद थे। राहुल गांधी ने S1 स्लीपर कोच में 68 नंबर सीट में बैठे कर यात्रा की।

बता दें क‍ि एक दिन पहले राहुल गांधी राजस्‍थान में थे, वहां उन्‍होंने स्‍कूटी की सवारी की थी।   











Similar News