Chhattisgarh Top News Today: थमा शोर, होगा भाग्‍य का फैसला... सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...

Chhattisgarh Top News Today

Update: 2024-04-17 15:18 GMT

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में शामिल छत्‍तीसगढ़ की एक मात्र सीट बस्‍तर में आज शाम को चुनावी शोर थम गया है। यानी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए उम्‍मीदवारों और राजनीतिक दलों को जो करना था वह कर चुके अब वोटर की बारी है। बस्‍तर में कल मतदान होगा। वहां मतदान की टाइमिंग अलग-अलग रखी गई है। इसके साथ पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...

Full View

Live Updates
2024-04-17 15:34 GMT

फोर्स हाई अलर्ट परः वोटिंग के दिन नक्सली बस्तर में मचा सकते हैं तांडव! फोर्स अलर्ट, सावधानी बरतने के निर्देश

रायपुर। देश के सबसे अधिक नक्सल हिंसा प्रभावित छत्तीसगढ़ के बस्तर में सांसद चुनने के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। आज शाम से वहां प्रचार रुक जाएगा। दूरस्थ और संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को हेलिकाप्टर से भेजने का काम प्रारंभ हो गया है। 2022 में 13 डीआरजी जवानों की जान लेने के बाद नक्सली बस्तर में कोई बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिए हैं। जानकारों का मानना है कि नक्सलियों का लीडरशीप धीरे-धीरे अब समाप्त हो रहा है। सो, नक्सली भी कमजोर पड़ते जा रहे हैं। उनके बैकफुट पर जाने की यही वजह है। पिछले कुछ महीने से नक्सलियों द्वारा छिटपुट वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।


Tags:    

Similar News