CG-बस्तर बीजेपी नेता की हत्याः नक्सलियों ने घर घुसकर कुल्हाड़ी से किया हमला, उप सरपंच की मौत, लगाया ये आरोप, इलाके में हड़कंप...

CG-Bastar BJP neta ki hatya: लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है। नारायणपुर के एक बीजेपी नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Update: 2024-04-17 07:02 GMT

CG-Bastar BJP leader murdered: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बीजेपी नेता गांव का उपसरपंच भी था और उनका नाम पंचमदास था। घटना फरसगांव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, फरसगांव के दंडवन गांव निवासी पंचमदास मंगलवार 16 अप्रैल की रात अपने घर पर ही थे। इस दौरान कुछ नक्सली उसके घर आये। दरवाजा खटखटाए नहीं खोलने पर नक्सलियों ने दरवाजा तोड़ दिया। और घर के अंदर घुसकर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हत्या के बाद पर्ची छोड़ नक्सली मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास से एक नक्सली पर्चा मिला है, जिसमें नक्सलियों न पंचमदास को पुलिस का गोपनीय सैनिक बताया। इसलिए उसकी हत्या कर दी। नक्सल संगठन की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने इसे हत्या की जिम्मेदारी ली है।

मालूम हो कि इसके पहले भी पंचमदास को नक्सलियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। वर्तमान में मृतक बीजेपी नेता उप सरपंच होने के साथ साथ भाजपा ने उन्हें शक्ति केंद्र सह प्रभारी का दायित्व भी सौंपा था। लगातार पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकता थे। फिलहाल इस हत्या की नाराणपुर पुलिस जांच कर रही है।

19 अप्रैल मतदान

बता दें बस्तर में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है। बस्तर सबसे ज्यादा नक्सल हिंसा से प्रभावित क्षेत्र है। बीते कुछ दिनों से लगातर संभाग में मुठभेड़ चल रही है। फिलहाल पुलिस संभाग में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में जुटी हुई है। 

इसके पहले भी बीजेपी नेताओं की हुई है हत्या

बीजापुर बीजेपी नेता हत्या: एक और बीजेपी नेता को अगवा कर नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, पांच दिनों में दूसरी हत्या...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर एक बार फिर से नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी। नक्सलियों घटना को तब अंजाम दिया जब बीजेपी नेता कैलाश नाग किसी काम से बाहर निकले थे। माओवादियों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी नेता की 7 लाख में हत्या, शूटर ने 1 लाख में खरीदा था कट्टा, कांग्रेस नेता सहित इन 11 आरोपियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम...

CG Kanker BJP Leader Murder रायपुर/कांकेर। बीजेपी नेता असीम राय की हत्या 7 लाख की सुपारी देकर कार्रवाई गई थी। इसके लिए आरोपियों ने एक लाख में कट्टा खरीदा था। पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली और कांग्रेस पार्षद विकास पाल सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर आज इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। शूटर विकास तालुकदार अभी भी एसआईटी की पकड़ से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है। पढ़ें पूरी जानकारी...

CG नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़, 29 नक्सली मारे गए, 25 लाख इनामी माओवादी सहित कई बड़े नक्सली नेताओं का शव बरामद, अमित शाह ने गृह मंत्री विजय शर्मा से फोन पर की बात...

Kanker Naxal Encounter: कांकेर जिला के छोटेबैठिया क्षेत्र के बिनागुण्डा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में 30 से 50 नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर डीआरजी, एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन पर निकली थी। जवानों को आते देख नक्सलियों ने फायरिंग कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। पढ़ें पूरी खबर...

Tags:    

Similar News