फोर्स हाई अलर्ट परः वोटिंग के दिन नक्सली बस्तर में... ... Chhattisgarh Top News Today: थमा शोर, होगा भाग्‍य का फैसला... सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...

फोर्स हाई अलर्ट परः वोटिंग के दिन नक्सली बस्तर में मचा सकते हैं तांडव! फोर्स अलर्ट, सावधानी बरतने के निर्देश

रायपुर। देश के सबसे अधिक नक्सल हिंसा प्रभावित छत्तीसगढ़ के बस्तर में सांसद चुनने के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। आज शाम से वहां प्रचार रुक जाएगा। दूरस्थ और संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को हेलिकाप्टर से भेजने का काम प्रारंभ हो गया है। 2022 में 13 डीआरजी जवानों की जान लेने के बाद नक्सली बस्तर में कोई बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिए हैं। जानकारों का मानना है कि नक्सलियों का लीडरशीप धीरे-धीरे अब समाप्त हो रहा है। सो, नक्सली भी कमजोर पड़ते जा रहे हैं। उनके बैकफुट पर जाने की यही वजह है। पिछले कुछ महीने से नक्सलियों द्वारा छिटपुट वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।


Update: 2024-04-17 15:34 GMT

Linked news