Vishnudev Sai Cabinet: मंत्रियों की सूची: साय मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ये 9 विधायक, कल दोपहर में लेगें शपथ, देखिए..नाम

Vishnudev Sai Cabinet:

Update: 2023-12-21 15:38 GMT

Vishnudev Sai Cabinet: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों की सूची जारी कर दी गई है। कैबिनेट में इन विधायकों को मंत्री के रुप में शामिल किया जा रहा है। ये  विधायक कल दोपहर पौने 12 बजे राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे। 

मंत्री बनाए जाने वालों में- बृजमोहन अग्रवाल, राम विचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्‍यप, लखन लाल देवांगन, श्‍याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, लक्ष्‍मी राजवाड़े और टंक राम वर्मा शामिल हैं। 

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव ने बताया कि फिलहाल 9 मंत्री बनाए जा रहे हैं। एक पद खाली रखा गया है। उन्‍होंने बताया कि विभागों का बंटवारा भी शीघ्र कर लिया जाएगा। 

बता दें कि कल 9 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ राज्‍य कैबिनेट में मुख्‍यमंत्री सहित 12 मंत्री हो जाएंगे। 


पहली बार वाले 5 विधायक होंगे कैबिनेट में शामिल 

विष्‍णु कैबिनेट में शामिल होने वाले 9 नए मंत्रियों में 3 पहली बार के विधायक हैं। इनमें ओपी चौधरी, लक्ष्‍मी राजवाड़े और टंक राम वर्मा शामिल हैं। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में पहली बार वाले विधायकों की संख्‍या बढ़कर पांच हो गई है। दोनों डिप्‍टी सीएम भी पहली बार के विधायक हैं। 

विष्‍णु कैबिनेट का जातिगत समीकरण

आदिवासी वर्ग से आने वाले मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव कैबिनेट में केदार कश्‍यप और राम विचार नेताम के रुप में आदिवासी मंत्री को शामिल किया गया है। एससी वर्ग से एक मात्र दयाल दास को शामिल किया गया है। वहीं, सामान्‍य वर्ग से भी केवल एक बृजमोहन अग्रवाल को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। वहीं, विजय शर्मा पहले से कैबिनेट में शामिल हैंं। इस तरह कैबिनेट में सामन्‍य वर्ग के 2 मंत्री हो जाएंगे।   

पहली बार कोष्ठा मंत्री

कोरबा सीट से कांग्रेस सरकार के दिग्‍गज मंत्री जयसिंह अग्रवाल को हराकर विधानसभा पहुंचे लखनलाल देवांगन को मंत्री नया जा रहा है। प्रदेश में देवांगन कोष्‍ठा समाज के पहले मंत्री होंगे। 

कैबिनेट में सरगुजा का दबदबा 

विष्‍णुदेव कैबिनेट में सरगुजा संभाग का दबदबा रहेगा। मुख्‍यमंत्री स्‍वयं इसी संभाग से चुनाव जीतकर आए हैं। मंत्री बनाए जा रहे राम विचार नेताम, श्‍याम बिहार जायसवाल और लक्ष्‍मी राजवाड़े भी सरगुजा संभाग से हैं। बिलासपुर संभाग से दो मंत्री बनाए गए हैं। लखनलाल देवांगन और ओपी चौधरी शामिल हैं। रायपुर संभाग से भी दो मंंत्री शामिल किए गए हैं इनमें बृजमोहन अग्रवाल और टंक राम वर्मा शामिल हैं। बस्‍तर संभाग से दो और  दुर्ग संभाग से एक मंत्री को शामिल किया जा रहा है।   

  कई दिग्‍गज रह गए महरुम 

मंत्री पद की दौड़ में शामिल कई दिग्‍गज महरुम रह गए हैं। मंत्री बनने की कतार में खड़े विधायकों में अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, विक्रम उसेंडी, पुन्‍नू लाल, धर्मजीत सिंह, रेणुका सिंह प्रमुख रुप से शामिल हैं।  

पढ़ि‍ए- 9 मंत्रियों की पूरी प्रोफाइल 

राम विचार नेताम: शिक्षक रहें राम विचार नेताम कॉलेज की पढ़ाई के दौरान छात्र राजनीति में आ गए थे। विस्‍तार से पढ़ने यहां क्‍लिक करें

बृमहोन अग्रवाल: रिकार्ड तोड़ जीत, लगातार चुनाव जीतने वाले एक मात्र विधायक। विस्‍तार से पढ़ने यहां क्‍लिक करें

केदार कश्‍यप: रमन सरकार में 15 वर्ष तक मंत्री रहे, फिर मिला पद। विस्‍तार से पढ़ने यहां क्‍लिक करें

दयाल दास बघेल: रमन सरकार में रहे मंत्री, हार गए थे 2018 का चुनाव। विस्‍तार से पढ़ने यहां क्‍लिक करें

लखनलाल देवांगन: कांग्रेस सरकार में दिग्‍गज मंत्री रहे जयसिंह अग्रवाल को हरा कर पहुंचे विधानसभा। विस्‍तार से पढ़ने यहां क्‍लिक करें

ओपी चौधरी: आईएएस की नौकरी छोड़कर आए हैं राजनीति में। शाह ने किया था वादा आदमी बनाने का वादा। रायगढ़ से जीते हैं चुनाव। विस्‍तार से पढ़ने यहां क्‍लिक करें

श्‍याम बिहारी जायसवाल: 2013 में पहली बार विधायक चुने गए। इस बार फिर मनेंद्रगढ़ सीट से चुने गए हैं विधायक। विस्‍तार से पढ़ने यहां क्‍लिक करें

लक्ष्‍मी राजवाड़े: पहली बार लड़ा चुनाव और कांग्रेस के दो बार के विधायक पारसनाथ को हराकर पहुंची हैं विधानसभा। विस्‍तार से पढ़ने यहां क्‍लिक करें

टंक राम वर्मा: बलौदबाजार सीट से पहली बार चुने गए हैं विधायक।  विस्‍तार से पढ़ने यहां क्‍लिक करें


Full View



Tags:    

Similar News