DA Hike News: कर्मचारियों और पेंशनर्स को न्यू ईयर तोहफा: 3 फीसदी DA बढ़ने से 648 करोड़ आएगा वित्तीय भार, जानिए कैसे

DA Hike News: छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। अब केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर छत्तीसगढ़ में मिलेगा डीए। इससे राज्य के खजाने पर हर महीने 54 करोड़ का वित्तीय बोझ बढ़ेगा।

Update: 2026-01-11 12:08 GMT

DA Hike News: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कर्मचारियों को न्यू ईयर के तोहफे का ऐलान करते हुए आज महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि कर दी। कर्मचारियों के साथ पेंशनरों को भी इस तीन फीसदी बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री आज कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए। उसी कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने केन्द्र के बराबर छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते के तोहफे की घोषणा की।

  • वर्तमान में राज्य सरकार के कर्मचारियों को 55% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है।
  • 1 जनवरी 2026 से शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के बराबर 58% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
  • इस प्रकार 3% अतिरिक्त महंगाई भत्ते के भुगतान के फलस्वरूप राज्य शासन पर 540 करोड़ वार्षिक वित्तीय भार आयेगा ।
  • पेंशनरों को भी 3% महंगाई राहत देने पर अतिरिक्त 108 करोड़ वार्षिक वित्तीय भार आएगा। याने कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलाकर इस तीन प्रतिशत की वृद्धि से खजाने पर 648 करोड़ वित्तीय भार बढ़ेगा। याने महीने में 54 करोड़।
  • जाहिर है, डीए समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी संघ काफी मुखर थे। इसको लेकर तीन दिन का काम बंद हड़ताल भी किया था।
Tags:    

Similar News