CG IT Raid: सड़क ठेकेदार के ठिकानों पर आईटी रेड, टाेल प्लाजा में दस्तावेज खंगाल रहे आयकर विभाग के अफसर

CG IT Raid: छत्तीसगढ़ बिलासपुर में आईटी अफसरों ने सड़क ठेकेदार के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। टोल प्लाजा में आईटी के अफसर दस्तावेज सहित इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस खंगाल रहे हैं। आईटी रेड से हड़कंप मच गया है।

Update: 2026-01-16 07:42 GMT

CG IT Raid: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर में आईटी अफसरों ने सड़क ठेकेदार के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। टोल प्लाजा में आईटी के अफसर दस्तावेज सहित इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस खंगाल रहे हैं। आईटी रेड से हड़कंप मच गया है।

आयकर विभाग के अफसरों की टीम तीन वाहनों में सवार होकर सीधे मस्तूरी के पाराघाट स्थित टोल प्लाजा पहुंचे। टोल कार्यालय में अफसरों ने दबिश दी और दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू की। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग के अफसरों की जांच जारी है। दस्तावेजों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की भी पड़ताल कर रहे हैं। प्लाजा में लगे कंप्यूटरों की जांच कर रहे हैं। जरुरी डेटा इकट्ठा कर रहे हैं। वित्तीय रिकॉर्ड के अलावा लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की जांच अफसर कर रहे हैं। टोल प्लाजा में मौजूद कर्मचारियों से अफसर पूछताछ कर रहे हैं। प्लाजा में मौजूद कर्मचारियों से ठेके से संबंधित कार्य के अलावा आय-व्यय और भुगतान संबंधी जानकारी जुटा रहे हैं। ठेकेदार बीएल गोयल के बिलासपुर स्थित ठिकानों के अलावा इंदौर व अन्य शहरों में छापामार कार्रवाई आईटी अफसरों द्वारा एक साथ की जा रही है।

Tags:    

Similar News