CG SECR News: SECR में फूड प्वाइजनिंग, आला अफसर और परिजन बीमार, अस्पताल में हैं भर्ती

CG SECR News: छत्तीसगढ़ बिलासपुर के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आला अफसर और परिजन फूड प्वाजइनिंग के शिकार हो गए हैं। अधिकारी व परिजन अस्पताल में भर्ती हैं। इतनी बड़ी घटना के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है। अफसरों ने चुप्पी साध ली है।

Update: 2026-01-19 13:07 GMT

CG SECR News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आला अफसर और परिजन फूड प्वाजइनिंग के शिकार हो गए हैं। अधिकारी व परिजन अस्पताल में भर्ती हैं। इतनी बड़ी घटना के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है। अफसरों ने चुप्पी साध ली है। रेलवे के हाई-प्रोफाइल आयोजन में भारी लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रेलवे अधिकारियों के लिए आयोजित ऑफिसर्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट अब फूड पॉइजनिंग कांड में तब्दील हो गया है। कार्यक्रम में शामिल जोन और मंडल स्तर के वरिष्ठ अधिकारी और उनके परिजन अचानक बीमार पड़ गए। स्थिति इतनी गंभीर रही कि 25 से ज्यादा अधिकारियों और उनके परिवारजनों को देर रात रेलवे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

17 और 18 जनवरी को सेरसा द्वारा रेलवे मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ। लेकिन समापन के कुछ ही घंटों बाद कार्यक्रम में परोसे गए भोजन ने रेलवे अफसरों को अस्पताल पहुंचा दिया।

उल्टी, दस्त और तेज पेट दर्द से अधिकारी तड़पते रहे। मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के SDGM मनोज गुरुमुखी को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनके परिजन भी अस्वस्थ बताए जा रहे हैं।

वहीं APO रंजन समेत 25 से 30 अधिकारी और परिजन खाना खाकर बीमार हुए हैं। जानकारी के मुताबिक एडीआरएम सहित कई वरिष्ठ मंडलीय अधिकारी भी फूड पॉइजनिंग की चपेट में आए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कार्यक्रम के लिए 300 प्लेट भोजन का ऑर्डर दिया गया था, लेकिन रात में सिर्फ 100 लोगों ने ही भोजन किया। इसके बावजूद इतने बड़े पैमाने पर फूड पॉइजनिंग होना भोजन की गुणवत्ता और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करता है। जानकारी के मुताबिक यह भोजन शहर के एक बड़े होटल बिलासपुर से मंगाया गया था।

जानकारी मिली है कि इसी होटल को 22 जनवरी को होने वाली सांसदों की मीटिंग के लिए भी भोजन का ऑर्डर दिए जाने की बात सामने आई है। ऐसे में सवाल उठता है क्या रेलवे प्रशासन उसी होटल पर भरोसा करेगा? हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े स्वास्थ्य संकट के बावजूद रेलवे अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। ना भोजन की गुणवत्ता पर कोई आधिकारिक बयान, ना जांच को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी।

Tags:    

Similar News