Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Top News Today: और अब छत्‍तीसगढ़ के कृष्‍ण... सहित पढि़ए दिनभर की टॉप टेन खबरें...

Chhattisgarh Top News Today: और अब छत्‍तीसगढ़ के कृष्‍ण... सहित पढि़ए दिनभर की टॉप टेन खबरें...
X
By Gopal Rao

Chhattisgarh Top News Today : रायपुर। अभी तक छत्‍तीसगढ़ में राम के आने की चर्चा सुनाई दे रही थी, लेकिन अब भगवान कृष्‍ण के भी यहां आगमन की बात होने लगी है। कृष्‍ण के छत्‍तीसगढ़ आने की बात भी कोई नई नहीं है, प्राचीन समय से लोग इस पर बात करते आ रहे हैं, लेकिन इसकी वैसी चर्चा नहीं होती है जैसी भगवान राम को लेकर होती है। लेकिन कृष्‍ण की बात इस बार मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कही है। राज्‍य में चुनावी सीजन चल रहा है इस वजह से सीएम के इस बयान के मायने तलाशे जाने लगे हैं। टॉप न्‍यूज में आगे पढि़ए..

यहां पढ़ें दिन भर की टॉप खबरें

  1. अब छत्‍तीसगढ़ के कृष्‍ण: सीएम भूपेश ने बताया कृष्‍ण से नाता, बोले- अर्जुन के साथ यहां आए थे देवकीनंदन
  2. बिग ब्रेकिंग न्यूजः शिक्षक ट्रांसफर घोटाले में 2000 से अधिक ट्रांसफर निरस्त, कमिश्नरों की जांच रिपोर्ट पर सरकार का बड़ा फैसला, देखिए आदेश
  3. 2723 शिक्षकों की पोस्टिंग हुई शून्य, सरकार ने किया एकतरफा कार्यमुक्त, निलंबित 4 ज्वाइंट डायरेक्टरों समेत 10 को थमाया चार्जशीट
  4. CG-चेकिंग के दौरान 80 लाख जब्त, कार और एक्टिवा में लेजा रहे थे नगदी...
  5. कांग्रेस की 16 सदस्यीय सेंट्रल इलेक्‍शन कमेटी में छत्‍तीसगढ़ के डिप्‍टी सीएम सिंहदेव भी, देखें पूरी सूची
  6. CG-चार प्रधान पाठक बर्खास्त, फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक बन नौकरी करने वालों पर गिरी गाज...
  7. बड़ा एक्शनः शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में सरकार ने किया 2000 से अधिक पोस्टिंग निरस्त, 10 दिन में पूर्व पोस्टिंग में ज्वाईन न करने पर प्रमोशन होगा निरस्त
  8. रायपुर के इस प्रतिष्ठित डॉक्‍टर के यहां ईडी का छापा, महादेव एप से जुड़ रहा तार, देखें फोटो और वीडियो
  9. CG-शराब पीने से तीन की मौत: दो सगे भाई सहित तीन युवकों ने मिलकर पी थी शराब, तीन महीने में आठ की मौत...
  10. IFS पोस्टिंग: छत्तीसगढ़ के PCCF श्रीनिवास राव को मिली वन विभाग की सबसे बड़ी पोस्टिंग, हेड ऑफ फॉरेस्ट बनाए गए, देखिए आदेश...
  11. Raipur News: शराब के नशे में हंगामा करने वाला हेड कांस्टेबल सस्पेंड, SSP ने जारी किया आदेश...
  12. CG-पत्रकारिता की आड़ में नशे का धंधा, प्रेस लिखी कार में कफ सिरप और टेबलेट सप्लाई करते दो गिरफ्तार...
  13. खड़गे के राजनांदगांव दौरा के बाद जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची, पार्टी का फैसला ऐसे दावेदारों को टिकट नहीं
  14. CG-1500 शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, CM भूपेश 8152 स्कूल भवनों का करेंगे लोकार्पण
  15. CG कर्मचारियों की खबरः छत्तीसगढ़ में आज कर्मचारियों से संबंधित निकल सकते हैं 2 अहम आदेश? पढ़िये क्या होगा आदेश में
  16. कोरोना योद्धाओं की बर्खास्तगी पर भड़का फेडरेशन: प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान
  17. स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों की बर्खास्‍तगी के खिलाफ फेडरेशन ने खोला मोर्चा, विरोध में प्रदेशभर में सौंपा गया ज्ञापन, जानिए क्‍या है आगे की रणनीति
  18. छत्तीसगढ़ में 1 वर्ष में मोटरयानों के पंजीयन की संख्या बढ़ी, रायपुर आरटीओ में सबसे ज्यादा 8,143 पंजीयन...
  19. CG भर्ती-नवगठित जिलों में होगी भर्ती, मिली स्वीकृति, 16-16 पद प्रतिनियुक्ति/संविदा से भरे जाएंगे...
  20. शिक्षक भर्ती: व्याख्याता पद के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 8 सितम्बर को

CG वीडियो बुलेटिन: देखें दिन भर की बड़ी खबरें, फटाफट अंदाज में...👇👇👇👇

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story