Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Teacher Posting Scam: बड़ा एक्शनः शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में सरकार ने किया 2000 से अधिक पोस्टिंग निरस्त, 10 दिन में पूर्व पोस्टिंग में ज्वाईन न करने पर प्रमोशन होगा निरस्त

Chhattisgarh Teacher Posting Scam: बड़ा एक्शनः शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में सरकार ने किया 2000 से अधिक पोस्टिंग निरस्त, 10 दिन में पूर्व पोस्टिंग में ज्वाईन न करने पर प्रमोशन होगा निरस्त
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Chhattisgarh Teacher Posting Scam रायपुर। मंत्रालय से बड़ी खबर आ रही है...शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में स्कूल शिक्षा विभाग ने दो हजार से अधिक शिक्षकों की पोस्टिंग निरस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अनुमोदन के बाद विभाग ने ये फैसला किया है। सात पेज का आदेश ऐसा तैयार किया गया है कि शिक्षकों को कानूनी राहत की गुंजाइश नहीं के बराबर होगी। आदेश में पूरा विवरण लिखा है कि किस तरह अधिकार न होने के बाद भी ज्वाइंट डायरेक्टरों ने ट्रांसफर प्रतिबंधित होने के बाद भी ट्रांसफर कर दिया। इसमें पांचों कमिश्नरों की जांच का हवाला दिया है, जिसमें सभी ने भ्रष्टाचार की पुष्टि की है। विभाग ने शिक्षकों से कहा है कि 10 दिन के भीतर पूर्व पोस्टिंग वाले स्कूलों में ज्वाईन करें, वरना उनका प्रमोशन निरस्त कर दिया जाएगा।

बता दें, सबसे पहले एनपीजी न्यूज ने शिक्षक पोस्टिंग घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसके बाद सरकार ने चार ज्वाइंट डायरेक्टरों को निलंबित कर दिया था। शिक्षकों से संबंधित एक आदेश के भी आज निकलने की खबर है। प्रमोशन के बाद शिक्षक पोस्टिंग आदेश में संशोधन के नाम पर प्रदेश में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ। यह मामला कितना बड़ा है, आप इससे समझ सकते हैं कि सरकार ने पांच में से चार ज्वाइंट डायरेक्टरों को निलंबित कर दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने संशोधन निरस्त करने के साथ ही अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का ऐलान किया था। पोस्टिंग निरस्त करने के लिए समन्वय में फाइल भेजी गई थी। मुख्यमंत्री समन्वय के प्रमुख होते हैं। उन्होंने इस नोटशीट पर दस्तखत कर दिया है।

CG Teacher Posting Scam: केवियेट दायरः छत्तीसगढ़ में शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में सरकार ने कारवाई से पहले हाई कोर्ट में किया केवियेट दायर, आजकल में बड़ा फैसला

CG Teacher Posting Scam: स्कूल शिक्षा महकमे को हिला देने वाले शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। पता चला है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र्र चौबे ने चार ज्वाइंट डायरेक्टरों को सस्पेंड कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर...

CG Teacher Posting Scam: बड़ी कार्रवाई! शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से हरी झंडी, आदेश कभी भी

CG Teacher Posting Scam: रायपुर। स्कूल शिक्षा महकमे को हिला देने वाले शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। पता चला है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र्र चौबे ने चार ज्वाइंट डायरेक्टरों को सस्पेंड कर दिया था। उन्होंने खुले तौर पर कहा था कि सहायक शिक्षकों से शिक्षक प्रमोशन के बाद पोस्टिंग में जितने भी संशोधन हुए हैं, वे सभी निरस्त किए जाएंगे। कल भी उनका बयान आया था कि निरस्तीकरण की फाइल समन्वय में भेजी गई है। मुख्यमंत्री समन्वय के प्रमुख होते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Chhattisgarh Teacher Posting Scam: शिक्षक पोस्टिंग घोटाला: मंत्रालय के अफसर राह देखते रहे स्कूल शिक्षा मंत्री के यहां से फाइल नहीं लौटी...

Chhattisgarh Teacher Posting Scam: रायपुर। शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में स्कूल शिक्षा विभाग से मंत्री रविंद्र चौबे को आदेश निरस्तीकरण की भेजी गई फाइल कल शाम तक नहीं लौटी। मंत्रालय में अफसर देर रात तक इंतजार करते रहे कि फाइल आने पर आगे का प्रासेज किया जा सके। अब आज विश्व आदिवासी दिवस की सरकारी छुट्टी है। पढ़ें पूरी खबर...

Chhattisgarh Teacher Posting Scam: पोस्टिंग घोटालाः 3500 शिक्षक पोस्टिंग को निरस्त करना स्कूल शिक्षा मंत्री का अधिकार नहीं, सीएम भूपेश के पास भेजी जाएगी फाइल

Chhattisgarh Teacher Posting Scam: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग को हिला देने वाले शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में विभागीय मंत्री रविंद्र चौबे के निर्देश पर विभाग दोषी लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराने जा रहा है। मगर रही पोस्टिंग को निरस्त करने की बात तो ये स्कूल शिक्षा मंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है। इस पर अंतिम निर्णय लेने के लिए फाइल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजी जाएगी। वैसे भी ठीक विधानसभा चुनाव के पहले ऐसे बड़े फैसले सरकार स्तर पर ही लिए जाते हैं। कमिश्नरों की जांच में करीब साढ़े तीन हजार पोस्टिंग संशोधनों की जानकारी आई है। इनमें सबसे अधिक बिलासपुर में खेला हुआ। पढ़ें पूरी खबर...

Chhattisgarh Teacher Posting Scam: पोस्टिंग घोटाले में कार्रवाई से पहले केवियेटः एकतरफा स्टे से बचने केवियेट दाखिल होने के बाद संशोधन निरस्त करने का निकलेगा आर्डर, एफआईआर भी होगा दर्ज

Chhattisgarh Teacher Posting Scam: रायपुर। शिक्षकों की पोस्टिंग घोटाले में कार्रवाई से पहले स्कूल शिक्षा विभाग केवियेट दायर करने जा रहा है। पता चला है, संभवतः कल केवियेट दाखिल होने के बाद सरकार पोस्टिंग संशोधन निरस्त करने का आदेश जारी कर देगी। बता दें, स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर ट्रांसफर पर एकतरफा स्टे से बचने ऐहतियात के तौर पर कोई कसर नहीं रखना चाहती। चार संभागों के जेडी को सस्पेंड करने से पहले भी विभाग ने केवियेट लगा दिया था। यही वजह है कि अभी तक किसी को भी स्थगन नहीं मिला है। पढ़ें पूरी खबर...

CG TeacherPosting Scam: शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में 10 सस्पेंड, राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन संयुक्त संचालक सहित 10 निलंबित...देखें आदेश

CG TeacherPosting Scam रायपुर। शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में तीन संयुक्त संचालक सहित 10 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। पढ़ें आदेश

CG posting Ghotala: अधिकारी आंखों में पट्टी बांध बैठे रहे और छत्तीसगढ के JD कार्यालयों में करोड़ों का खेल हो गया, शिक्षक संगठन भी विरोध में

रायपुर। प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे रहे और नीचे भ्रष्टाचार का ऐसा खेल खेला गया कि लोग हतप्रभ हैं। दबी जुबान तो यह भी कहा जा रहा है कि यह उच्च अधिकारियों के संरक्षण और जानकारी में खेला गया खेल है यही वजह है कि तमाम शिकायतों के बाद भी कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई। पढ़ें पूरी खबर...


Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story