UP LokSabha Chunav 2024 Result Live Updates: उत्तरप्रदेश की 80 सीटों पर कौन है आगे, कौन पीछे, किसने मारी बाजी, जाने पल-पल का पूरा अपडेट NPG.NEWS पर
मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव चुनाव जीत चुकी हैं.
अयोध्या में भाजपा के वोट कम, सोनू निगम ने कहा
अयोध्या में भाजपा के वोट कम होने पर गायक सोनू निगम ने एक्स पर लिखा "जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है. शर्मनाक है अयोध्यावासियों!"
तीन लाख वोट से जीते राहुल गांधी
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी जीत गए हैं. राहुल गांधी को तीन लाख से अधिक वोटों से जीत मिली है.
राहुल गांधी ने 3 लाख वोट से आगे
अब तक के रुझानों के अनुसार रायबरेली में राहुल गांधी ने 3 लाख से अधिक वोटों से आगे हैं.
सुलतानपुर, संभल, श्रावस्ती में सपा आगे निकली
उत्तर प्रदेश में बीजेपी- सपा में टक्कर चल रही है. सपा संभल सीट पर 8081 , सुलतानपुर में 26347, श्रावस्ती में 41933, धौरहरा में 20435 और अयोध्या में 8512 वोटो से आगे है.
अमेठी में स्मृति ईरानी 80 हजार वोटों से पीछे
अमेठी में भाजपा का बुरा हाल है. कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 80 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं
अयोध्या फैजाबाद लोकसभा में इंडिया गठबंधन और भाजपा में जबरदस्त टक्कर है. इंडिया गठबंधन के अवधेश प्रसाद से भाजपा के प्रत्याशी लल्लू सिंह 12980 से पीछे हैं.
बुलंदशहर में दो लाख वोट से जीती भाजपा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भोला प्रताप सिंह जीत गए है. भोला प्रताप सिंह ने कांग्रेस के शिवराम वाल्मीकि को 2,42,548 वोटों से हराया है.
मथुरा में हेमा मालिनी डेढ़ लाख वोट से आगे
मथुरा से भाजपा को बड़ी जीत मिलने का अनुमान है. भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी 1 लाख 89 हजार 535 वोटों से आगे है.
गोरखपुर में भाजपा 38798 से आगे है. भाजपा उम्मीदवार भोजपुरी एक्टर रविकिशन को 262582 वोट मिले है. वहीँ सपा प्रत्याशी काजल निषाद 223784 वोट से आगे हैं.