विस, राजभवन का निर्माण कार्य रोकने पर ट्वीटर पर भिड़े अजय चंद्राकर और आरपी सिंह, पूर्व मंत्री के तल्ख ट्वीट का कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट के जरिये ही दिया इस तरह जवाब

Update: 2021-05-14 05:30 GMT

रायपुर,14 मई 2021। नई राजधानी में निर्माणाधीन राज्यपाल /मुख्यमंत्री/ मंत्री/ अधिकारियों के निवास और प्रस्तावित विधानसभा भवन के काम को रोकने के मसले को लेकर भाजपा के अजय चंद्राकर ने तीखा सवाल किया है, तो वहीं जवाब में आर पी सिंह ने सवाल कर दिया है।
वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ट्वीट कर सवाल किया
“छत्तीसगढ़ सरकार (कांग्रेस).
मान. @JPNadda जी की आलोचना के बाद या ऊपर की बत्ती के बाद मुख्यमंत्री/मंत्री बंगला/राजभवन/ विधानसभा भवन का कार्य निरस्त कर झूठी वाही-वाही लूटने की कोशिश कर रही है।
29 अगस्त 2020 को जब शिलान्यास हुआ, तब देश/प्रदेश में कोरोना नहीं था क्या..?? और छत्तीसगढ़ का खजाना लबालब भरा हुआ था क्या…??”
विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट के साथ विधानसभा के शिलान्यास समारोह का वीडियो भी ट्वीट किया है। इस ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने प्रतिप्रश्न कर लिखा
“चलिए आपकी खुशी के लिए ऊपर की बत्ती ही मान लेते हैं, क्या भाजपा में ऐसी कोई ऊपर की बत्ती है जो मोदी जी से सेंट्रल विस्ता उर्फ मोदी महल का निर्माण कार्य बंद करवा सके?”
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर अजय चंद्राकर और आर पी सिंह अक्सर ही आमने सामने हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News