नीरज चोपड़ा पर बनेंगी वेब सीरीज, जल्द आ रही... जानें कब और कहा देखा सकते है

Update: 2022-05-07 15:44 GMT

नईदिल्ली 07 मई 2022 I  टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा का सफर काफी मुश्किल रहा है. हरियाणा के छोटे से गांव खंडरा से टोक्यो ओलंपिक 2020 तक पहुंचने और भाला फेंक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा की सफलता की कहानी अब लोगों तक पहुंचाई जाएगी. नीरज चोपड़ा पर सीरीज तैयार हो चुकी है.

नीरज चोपड़ा पर आ रही वेब सीरीज को YouTube पर रिलीज किया जाएगा. YouTube के Creating for India सीरीज में दिखायी जाएगी. नीरज चोपड़ा ने खुद का एक YouTube चैनल बनाया है. उसी के माध्यम से गोल्डन ब्वॉय अपनी संघर्ष की कहानी को दुनियाभर के लोगों को बतायेंगे. इसके जरिये नीरज चोपड़ा दुनियाभर के युवाओं को एथलेटिक्स के लिए जागरुक करेंगे. अपने यूट्यूब चैनल पर नीरज चोपड़ा रेगुलर कटेंट शेयर करेंगे. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने ट्रैक और फील्ड में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था और इतिहास रचा था. ट्रैक एंड फील्ड में नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतने वाले पहले और एथलेटिक्स में अभिनव बिंद्रा के बाद दुसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये.

Tags:    

Similar News