IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब एक ही जगह खेले जाएंगे छह मैच

Update: 2022-01-27 13:26 GMT

नईदिल्ली 27 जनवरी 2022 I  भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। अब इस सीरीज के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। कोरोना के खतरे को कम करने के लिए अब सभी छह मैच एक ही जगह 'क्वींसटाउन' में खेले जाएंगे। सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी से होगी। पहले एक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। उसके बाद 11 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इसके बाद न्यूजीलैंड में ही वनडे वर्ल्ड कप होना है। पहले भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला जाना था। इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भी यहीं होना था। वहीं, दूसरा (14 फरवरी) और तीसरा वनडे (16 फरवरी) नेल्सन के सैक्सटन ओवल और आखिरी दो वनडे क्वींसटाउन में खेले जाने थे। हालांकि, अब टी-20 से लेकर वनडे सभी मैच क्वींसटाउन में ही होंगे। हालांकि, इनकी तारीखों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सभी मैच निर्धारित तारीख पर ही होंगे।

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम भी न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। इसके भी जगह में बदलाव किया गया है। दोनों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज अब क्राइस्टचर्च में खेली जाएगी। पहले इस सीरीज का दूसरा मैच वेलिंग्टन में होना था। पहला टेस्ट 17 फरवरी से और दूसरा टेस्ट 25 फरवरी से खेला जाएगा। इसके बाद न्यूजीलैंड तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की भी मेजबानी करेगा। यह सभी मैच नेपियर में खेले जा सकते हैं। जगह में परिवर्तन करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट कहा- यह फैसले कोरोना को देखते हुए लिए गए हैं। इससे यात्रा के दौरान उत्पन्न होने वाले कोविड-19 के खतरे को कम किया जा सकता है। चार मार्च से न्यूजीलैंड में ही वनडे विश्व कप खेला जाना है। टीम इंडिया छह मार्च से अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। भारत को पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इसके बाद टीम ग्रुप स्टेज में 10 मार्च को न्यूजीलैंड, 12 मार्च को वेस्टइंडीज, 16 मार्च को इंग्लैंड, 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया, 22 मार्च को बांग्लादेश और 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। मिताली राज विश्व कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगी।

Tags:    

Similar News