बारिश अलर्ट: दिल्ली सहित इन राज्यों में 7 मार्च तक हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी….

Update: 2021-03-04 08:11 GMT

नईदिल्ली 4 मार्च 2021. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर मौसम में तेजी से बदलाव की संभावना जताई है. दिल्ली में 5 मार्च को हवाओं में फिर से तेजी आएगी और तापमान में मामूली गिरावट आएगी. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. जबकि, 7 मार्च को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा और शाम के समय आंधी के साथ बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.

रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में अगले 4 दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जबकि, 6 मार्च को राज्य में आकाशीय बिजली के गिरने और ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है. वहीं, 7 मार्च को हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश व ओले पड़ने की आशंका है. साथ ही उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी की संभावना है.

Tags:    

Similar News