Raipur South By Election Result 2024 LIVE: LIVE: रायपुर दक्षिण सीट के लिए वोटों की गिनती, डाक मतपत्रों से शुरू हुई काउंटिंग, देखिये पल-पल का अपडेट
Raipur South By Election Result 2024 LIVE: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव के लिए वोटों की गिनती कल होगी। छत्तीसगढ़ में इसी एक मात्र सीट पर उप चुनाव हुआ है। यहां से 2023 में विधायक चुने गए बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट छोड़ दिया था।
Raipur South By Election Result 2024 LIVE: रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है। इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल पर वोटो की गिनती चल रही है। इस सीट के लिए 13 नवंबर को वोट डाले गए थे। इस सीट पर करीब 50 प्रतिशत मतदान हुआ है।
रायपुर दक्षिण के चुनावी रण में कुल 30 प्रत्याशी हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी का कांग्रेस के आकाश शर्मा से है। इस सीट के लिए कुल 19 राउंड में गिनती होगी। मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद सुबह साढ़े 8 बजे से ईवीएस में डाले गए वोटों की गिनती होगी।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिमचरण के बाद
बीजेपी: 89059
कांग्रेस: 42977
कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)
अंतिम परिणाम:
बीजेपी: 89220, कॉंग्रेस: 43053
सुनील सोनी (बीजेपी) 46167 मतों से विजयी
अब तक 16 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। बीजेपी के सुनील सोनी 38862 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। अभी तीन राउंड की गिनती शेष है। सुनील सोनी को 74943 और कांग्रेस के आकाश शर्मा को 36081 वोट प्राप्त हुआ है।
तेरहवें राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 4435 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने 2745 मत प्राप्त किए
तेरहवें राउंड तक कुल मत
बीजेपी 57817
कांग्रेस 29597
कुल बढ़त 28220 (बीजेपी)
बारहवें राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 5340 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 2209 मत प्राप्त किए
बारहवें राउंड तक कुल मत
बीजेपी 53382
कांग्रेस 26852
कुल बढ़त 26530 (बीजेपी)
बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने 67,719 वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी।
दसवां राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 5248 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 2453 मत प्राप्त किए
दसवां राउंड तक कुल मत
बीजेपी 42667
कांग्रेस 22038
कुल बढ़त 20629 (बीजेपी)
नवाँ राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 5860 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 2342 मत प्राप्त किए
नवाँ राउंड तक कुल मत
बीजेपी 37419
कांग्रेस 19585
कुल बढ़त 17834
डाक के माध्यम से कुल 264 मत मिले
बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 161 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 76 मत प्राप्त किए
आठवें राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 3708 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 3160 मत प्राप्त किए
आठवें राउंड तक कुल मत
बीजेपी 31559
कांग्रेस 17243
कुल बढ़त 14316 (बीजेपी)
सातवें राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 4744 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने 2262 मत प्राप्त किए
सातवें राउंड तक कुल मत
बीजेपी 27851
कांग्रेस 14083
कुल बढ़त 13768 (बीजेपी)
छठवें राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 4529 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 1608 मत प्राप्त किए
छठवें राउंड तक कुल वोट
बीजेपी 23107
कांग्रेस 11821
कुल बढ़त 11286 (बीजेपी)
बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 4204 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 1475 मत प्राप्त किए
पांचवें चरण में कुल मत
बीजेपी 18578
कांग्रेस 10213
कुल बढ़त 8365 (बीजेपी)