GST Notice Sabji Wala: सावधान! सब्जी विक्रेता को मिला 29 लाख का GST नोटिस, 4 साल में किया था 1.63 करोड़ का UPI लेनदेन, दुकानदार बोले- ताजा सब्जियां तो टैक्स फ्री हैं!
GST Notice Sabji Wala: कर्नाटक में एक सब्जी बेचने वाले को 29 लाख रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है, वजह जान कर आप माथा पकड़ लेंगे, सब्जी विक्रेता ने पिछले चार साल में UPI से 1.63 करोड़ रुपये का लेनदेन किया।
GST Notice Sabji Wala: कर्नाटक में एक सब्जी बेचने वाले को 29 लाख रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है, वजह जान कर आप माथा पकड़ लेंगे, सब्जी विक्रेता ने पिछले चार साल में UPI से 1.63 करोड़ रुपये का लेनदेन किया। हावेरी जिले के इस छोटे दुकानदार का नाम शंकरगौड़ा है, वह म्यूनिसिपल स्कूल के पास सब्जियां बेचते हैं। जीएसटी अधिकारियों को शंकरगौड़ा के डिजिटल लेनदेन पर शक हुआ। इतना पैसा देखकर उन्हें व्यापारी का टर्नओवर अधिक लगा और नोटिस भेज दिया गया।
सब्जी विक्रेता ने कहा- हर साल ITR भरता हूं, टैक्स कैसे दूं?
शंकरगौड़ा का कहना है कि वो ताजा सब्जियां सीधे किसानों से खरीदते हैं, जिन्हें GST से छूट मिली हुई है। साथ ही वो हर साल इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भी भरते हैं। इतनी बड़ी टैक्स राशि मैं कहां से लाऊं? उन्होंने सवाल उठाया।
GST नियम क्या कहते हैं?
टैक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप प्रोसेस न की गई ताजी सब्जियां बेच रहे हैं और किसानों से सीधे खरीद रहे हैं, तो GST लागू नहीं होता। लेकिन डिजिटल ट्रांजैक्शन को बिजनेस टर्नओवर मानकर कई बार नोटिस भेज दिए जाते हैं।
नोटिस के डर से UPI छोड़ नकद की ओर लौटे व्यापारी
मैसूर, बेंगलुरु और हावेरी जैसे शहरों में छोटे व्यापारी, होटल मालिक और ऑटो ड्राइवर तक QR कोड हटाकर ‘नकद पेमेंट’ ले रहे हैं। हर ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड करना मुमकिन नहीं, नकद लेना बेहतर है।
सिद्धारमैया सरकार ने जताई चिंता
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि वे इस विषय को GST काउंसिल और केंद्र सरकार के सामने उठाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि छोटे व्यापारियों को अनावश्यक परेशान नहीं होने दिया जाएगा।