Sunetra Pawar Oath Updates: सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्‍ट्र की पहली महिला डिप्‍टी CM, नम आंखों से ली शपथ, PM ने दी बधाई, जानिए आज दिनभर क्या-क्या हुआ?

Sunetra Pawar Oath Updates: महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐतिहासिक और भावुक पल देखने को मिला जब सुनेत्रा पवार ने राज्य की उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Update: 2026-01-31 13:28 GMT

नई दिल्ली/मुंबई 31 जनवरी 2026: महाराष्ट्र की राजनीति में उस वक़्त एक ऐतिहासिक और भावुक पल देखने को मिला जब सुनेत्रा पवार ने राज्य की उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दिवंगत अजित पवार के निधन के तीन दिन बाद 31 जनवरी 2026 (शनिवार) को लोकभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बन गईं हैं।

नम आंखों से संभाला उपमुख्यमंत्री पद

शपथ ग्रहण के दौरान सुनेत्रा पवार गहरे शोक डूबी में नजर आईं। पति की अकस्मात मृत्यु के गम में डूबी सुनेत्रा पवार की आंखें नम थीं और आवाज भी भावुक हो गई। इससे पहले शनिवार को ही उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया था जिसके बाद उपमुख्यमंत्री पद संभालने का रास्ता साफ हुआ।

शपथ से पहले दी श्रद्धांजलि

उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सुनेत्रा पवार ने आधिकारिक आवास देवगिरी बंगले में अजित पवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि अजित पवार महाराष्ट्र में छह बार उपमुख्यमंत्री रह चुके थे और राज्य की राजनीति में उनका लंबा और प्रभावशाली सफर रहा है।

सुनेत्रा पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार उपमुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें अजित पवार के निधन से खाली हुई बारामती विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ना होगा।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद का राजनीतिक इतिहास

महाराष्ट्र में अब तक कई दिग्गज नेता उपमुख्यमंत्री पद संभाल चुके हैं। पहले उपमुख्यमंत्री नासिकराव तिर्पुडे से लेकर गोपीनाथ मुंडे, छगन भुजबल, आर. आर. पाटिल और देवेंद्र फडणवीस जैसे नेताओं तक यह पद राज्य की राजनीति में अहम भूमिका निभाता रहा है। अब इस सूची में सुनेत्रा पवार का नाम जुड़ गया है, जो इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला नेता हैं। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार की ताजपोशी न सिर्फ भावनात्मक रूप से अहम है, बल्कि आने वाले समय में महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण भी बना सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'सुनेत्रा पवार जी को महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि वह लोगों की भलाई के लिए अथक प्रयास करेंगी और स्वर्गीय अजीत दादा पवार के सपने को पूरा करेंगी।'

आज दिनभर क्या-क्या हुआ?

शरद पवार के बारामती घर पर सुबह पवार परिवार की बैठक हुई। इसमें सुप्रिया सुले, रोहित पवार, युगेंद्र पवार और शरद गुट के कई नेता शामिल हुए। बैठक से पहले ही सुनेत्रा मुंबई आ गईं। अजित के बेटे पार्थ पवार ने अलग से करीब डेढ़ घंटे तक शरद से मुलाकात की। इस दौरान सुप्रिया सुले भी थीं। मुंबई में अजित के आवास पर सुनील तटकरे, NCP कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल समेत शीर्ष नेता दिनभर बैठकें करते रहे।

सुनेत्रा को 6 महीने में बनना होगा विधायक

सुनेत्रा फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा या विधान परिषद दोनों में से किसी की भी सदस्य नहीं हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली हैं और संभवत: कुछ मंत्रालयों का जिम्मा भी संभालने जा रही हैं। ऐसे में संविधान कहता है कि उन्हें 6 महीने के भीतर विधानसभा चुनाव जीतना होगा या विधान परिषद (MLC) सदस्य बनना होगा। अगर 6 महीने में वे ऐसा नहीं कर पाती हैं, तो उनका उपमुख्यमंत्री पद अपने आप खत्म हो जाएगा।

विमान हादसे में हुआ अजित का निधन

अजित 28 जनवरी को निजी विमान से मुंबई से बारामती जा रहे थे। उनके साथ निजी सुरक्षा अधिकारी और पायलट समेत 4 और लोग थे। विमान ने मुंबई से सुबह 8:10 बजे उड़ान भरी और बारामती में 8:30 पर लैंडिंग का पहला प्रयास किया। तब पायलट ने दृश्यता कम होने के चलते दोबारा उड़ान भर ली। 8:43 पर दोबारा लैंडिंग की अनुमति मिलने के एक मिनट बाद अजित का विमान क्रैश हो गया और सवार सभी लोग मारे गए।

Tags:    

Similar News