Sunetra Pawar: महाराष्ट्र राजनीति में बड़ा बदलाव, सुनेत्रा पवार चुनी गईं NCP विधायक दल की नेता, आज इतने बजे लेंगी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ!
Sunetra Pawar: अजित पवार के निधन के बाद NCP विधायकों ने सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना। आज शाम उनके उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है।
फोटो सोर्स: NPG News
Sunetra Pawar update: सुनेत्रा पवार को Nationalist Congress Party (NCP) विधायक दल का नेता चुन लिया गया गया है। आज 31 जनवरी 2026 को पार्टी विधायकों ने सर्वसम्मति से उनका नाम तय किया। अब उनका उपमुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनेत्रा पवार भातीय समयानुसार आज शाम 5 बजे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं। यही नहीं अजित पवार जिन मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उनमें से ज्यादातर मंत्रालय सुनेत्रा को दिए जाने की संभावना है।
कौन हैं सुनेत्रा पवार?
सुनेत्रा धाराशिव की रहने वाली हैं और राजनीतिक पृष्ठभूमि से आती हैं। उनके पिता बाजीराव और भाई पद्मसिंह पाटिल भी राजनीति में एक्टिव रहे हैं और शरद पवार के करीबी माने जाते हैं।वे लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रही हैं। गांवों में निर्मलग्राम और ग्राम स्वच्छता जैसे अभियानों से उन्होंने ने अच्छा काम किया है। बारामती में महिलाओं के लिए टेक्सटाइल पार्क शुरू कराने में भी उनकी बड़ी भूमिका रही है जहां बड़ी संख्या में महिलाएं आज भी काम करती हैं।
शरद पवार का बयान
सुबह शरद पवार ने कहा कि उन्हें उपमुख्यमंत्री पद के लिए सुनेत्रा के नाम की जानकारी नहीं थी। उनके अनुसार यह फैसला पार्टी स्तर पर लिया गया होगा। उन्होंने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे जैसे नेताओं के नाम का भी जिक्र किया और कहा कि परिवार में किसी तरह की समस्या नहीं है। उनका बयान पवार परिवार के भीतर चल रही राजनीतिक गहमागहमी के बीच आया है।
बैठकों का दौर जारी
बारामती में शरद पवार के आवास पर परिवार की बैठक हुई। इसमें सुप्रिया सुले, रोहित पवार और डुसरे नेता मौजूद रहे। इस बीच सुनेत्रा मुंबई पहुंच चुकी थीं। अजित पवार के बेटे Parth Pawar ने भी शरद पवार से मुलाकात की है। मुंबई में अजित पवार के आवास पर भी दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा।
विमान हादसे में अजित का निधन
आप को बता दें अजित पवार का निधन 28 जनवरी को एक विमान हादसे में हो गया था। वे मुंबई से बारामती जा रहे थे। कम दृश्यता के बीच लैंडिंग की कोशिश के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।
FAQs
प्रश्न: सुनेत्रा पवार को कौन सा पद मिला है?
उन्हें NCP विधायक दल का नेता चुना गया है और उनके उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है।
प्रश्न: शपथ कब हो सकती है?
जानकारी के मुताबिक वे आज शाम शपथ ले सकती हैं।
प्रश्न: अजित पवार के निधन के बाद क्या बदला?
उनके निधन के बाद पार्टी नेतृत्व और सरकार में जिम्मेदारियों को लेकर नए फैसले लिए जा रहे हैं।
प्रश्न: क्या पवार परिवार में मतभेद हैं?
शरद पवार ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि परिवार में कोई समस्या नहीं है।