Shashi Tharoor Kharge Meeting : कांग्रेस में ऑल इज वेल : थरूर ने खरगे और राहुल से की लंबी मुलाकात, जानें क्या कहा......
Shashi Tharoor Kharge Meeting : केरल के सीएम से जुड़े सवाल पर थरूर ने कहा, मेरी इस बारे में कभी बात नही हुई है, मुझे किसी भी चुनाव में उम्मीदवारी से कोई मतलब नही है, मै वैसे भी सांसद हु और तिरुवनंतपुरम के मेरे वोटर्स का साथ है, मुझे उनका ख्याल रखना है यही मेरा मुख्य काम है
Shashi Tharoor Kharge Meeting : कांग्रेस में ऑल इज वेल : थरूर ने खरगे और राहुल से की लंबी मुलाकात, जानें क्या कहा......
Shashi Tharoor Kharge Meeting : केरल के सीएम से जुड़े सवाल पर थरूर ने कहा, मेरी इस बारे में कभी बात नही हुई है, मुझे किसी भी चुनाव में उम्मीदवारी से कोई मतलब नही है, मै वैसे भी सांसद हु और तिरुवनंतपुरम के मेरे वोटर्स का साथ है, मुझे उनका ख्याल रखना है यही मेरा मुख्य काम है
कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पार्टी से नाराजगी का अनुमान बहुत लम्बे समय से लगाया जा रहा था, इस नाराजगी के अटकलों के बीच आज शशि थरूर ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाकात की, और उनकी मीटिंग लम्बे समय तक चली तब थरूर ने कहा की सब कुछ ठीक है और हम साथ है,
यह मीटिंग संसद भवन में मौजूद मल्लिकार्जुन खरगे के ऑफिस में हुआ केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने इस मीटिंग को बहुत अच्छा और पोजेटिव बताया, कांग्रेस के बड़े नेताओ के साथसाथ मुलाकात के बाद थरूर ने कहा सब कुछ ठीक है और सैम सब एक साथ है और आगे एक साथ काम करते रहेंगे
थरूर ने क्या कहा
शशि थरूर ने कहा मेरी पार्टी के 2 नेताओं यानि राहुल गाँधी और खरगे से मेरी बातचीत हुई है, बहुत अच्छी और काम की बात हुई और अब कुछ ठीक है, और हम साथ मिलकर पार्टी के लिए काम कर हरे है, मै भला और क्या कह सकता हु मैंने तो हमेशा पार्टी के लिए काम किया हर जगह प्रचार किया, आगामी कुछ महीनो में केरल में विधानसभा चुनाव होना है उस पर थरूर ने कहा मैंने हमेशा प्रचार किया है और आगे भी करता रहूँगा
थरूर ने कहा मै मुख्यमंत्री पद का दावेदार नही
उन्होंने केरल में सीएम पद की दावेदारी से साफ इंकार किया, और कहा की यह कोई मुद्दा ही नही, क्या केरल के सीएम पद की कोई बात हुई पर थरूर ने जवाब दिया की नही उन्हें किसी पद कोई लालसा नही और न ही उन्हें कोई इंटरेस्ट है मै पहले से ही सांसद हु और तिरुवनंतपुरम के मेरे वोटर्स है जो मुझ पर बहुत भरोसा करते है मुझे उनका ख्याल रखना है, और यही मेरा मुख्य काम है
थरूर की नाराजगी पार्टी के लिए बहुत समय से अनुमान लगाया जा रहा था, और ये अनुमान तब से ज्यादा लगाए जानें लगा जब से वो काग्रेस की मीटिंग से दुरी बनाना शुरू किया, इस सवाल पर उन्होंने कहा की निमंत्रण ही इतना लेट हो जाता था की मैं जा नही पता था क्योकि पहले से कई प्रोग्राम तय रहते है, ऐसे में उसे अचानक बदलना मुश्किल रहता है