Sadhvi Prem Baisa Death Mystery : गाड़ी में क्यों पड़ा रहा शव? पिता ने किसके कहने पर किया इंस्टा पोस्ट? आखिर उस इंजेक्शन में क्या था?

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत की गुत्थी उलझी हुई है, साध्वी के पिता वीरमनाथ द्वारा मृत्यु के बाद इंस्टा पोस्ट डलवाए जाने और लाश को गाड़ी में रखने CCTV हटाने आदि बदलते बयानों ने मामला और उलझा दिया है

Update: 2026-01-30 07:57 GMT

Sadhvi Prem Baisa Death Mystery : गाड़ी में क्यों पड़ा रहा शव? पिता ने किसके कहने पर किया इंस्टा पोस्ट? आखिर उस इंजेक्शन में क्या था?

Sadhvi Prem Baisa Death Mystery : जोधपुर  : जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत की गुत्थी उलझी हुई है, साध्वी के पिता वीरमनाथ द्वारा मृत्यु के बाद इंस्टा पोस्ट डलवाए जाने और लाश को गाड़ी में रखने CCTV हटाने आदि बदलते बयानों ने मामला और उलझा दिया है, जो इंजेक्शन लगाया गया वह भी जाँच के घेरे में है पीएम रिपोर्ट और सोशल मिडिया साक्ष्यो के बल पर पुलिस आगे करवाई करेगी,  जोधपुर राजस्थान के साध्वी प्रेम बाईसा की मौत दिन बा दिन पहेली बनता जा रहा है, साध्वी और उसके पिता के बयान और उसके भक्तो के आरोपों ने और नया झालेमा खड़ा कर दिया है,  

पिता ने कहा, इंस्टा पोस्ट मैंने डलवाया

अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है, साध्वी के पिता ने कबुल किया है की इंस्टाग्राम पोस्ट मैंने डलवाया है, और भक्तो के कहने पर इसे पोस्ट किया गया था, हम उसी पोस्ट की बात कर रहे है जो साध्वी के मौत के चार घंटे बाद डाला गया था, जो एक आखरी मेसेज या सुसाइड लेटर जैसा लग रहा था, अब यही बात भक्तो और पुलिस के लिए उलझन पैदा कर रहा है,      

भक्तो का बड़ा आरोप

साध्वी के भक्तो ने आरोप लगाया है की, साध्वी का शव प्राइवेट हॉस्पिटल से लाकर गाड़ी में ही रखा गया, क्योकि अंतिम संस्कार से पहले रुई बर्फ आदि अलग तरह की व्यवस्था रहती है, पुलिस जब साध्वी के शव को पीएम के लिए हॉस्पिटल ले जाना चाहती थी, उसके समर्थको और पिता ने बहुत विरोध किया, आश्रम परिसर में लगे CCTV कैमरा तोड़ दिया गया,  इंस्टाग्राम पर पोस्ट वायरल होने के बाद पिता ने कहा था की उसका फोन कोई ले गया, जिससे भक्तो को और ज्यादा संदेह हुआ, भक्तो का कहना है पिता द्वारा इस प्रकार अलग अलग बयान शक पैदा कर रहा है और कई सवाल भी इसका निष्पक्ष जाँच जरुरी है      

साध्वी की मौत कैसे हुई

मिली जानकारी के अनुसार साध्वी को कई दिनों से वायरल फीवर था, पिता के अनुसार एक कंपाउंडर को उसके इलाज के लिए बुलाया गया था जहा इंजेक्शन लगाने के 5 मिनट के अन्दर ही साध्वी की मौत हो गई,  कंपाउंडर को पुलिस ने हिरासत में रखा है और उपयोग की गई इंजेक्शन का खोल और दवाइयां भी जब्त की है, और उससे पूछ ताछ की गई और अभी फ़िलहाल छोड़ दिया है  

पोस्टमार्टम का विरोध

पुलिस जब शव को कब्जे में लिया और हॉस्पिटल पीएम के लिए भेजना चाहा तो इसका आश्रम समर्थकों ने बहुत विरोध किया बड़ी मुश्किल से लाश पीएम के लिए भेजा गया, अब पुलिस की निगाह पीएम रिपोर्ट पर टिकी हुई है जिसके बाद ही आगे की करवाई की जा सकेगी  

इंस्टाग्राम पोस्ट की जाँच

साध्वी का वो अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट जिसमे सनातन धर्म की चर्चा थी जिसमे अग्नि परीक्षा और अंतिम सांस तक न्याय की बात कही गई थी, अपने आप में एक रहस्य बना हुआ है, क्योकि यह पोस्ट मौत से पहले हुआ होता तो बात अलग थी लेकिंग ये पोस्ट उनकी मौत के चार घंटे बाद आया है, खैर पिता स्वीकार लिया है की पोस्ट उनके कहने पर डाला गया था, अब सवाल ये है की साध्वी ने पहले ऐसा लिख छोड़ा था, अब पुलिस उस पोस्ट की डिजिटल फॉरेंसिक जाँच करेगी, तब साफ हो पायेगा की की पोस्ट उसने खुद लिखा था या मामला कुछ और है, फ़िलहाल पुलिस जाँच में जुटी है, पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के आदेशनुसार,  कंपाउंडर का रोल, इंजेक्शन क्या था, और उसके पिता द्वारा दिया बयान, आश्रम के CCTV कैमरे और इंस्टा के समय सभी पहलूवो को बारीकी से देखे रही है, सबसे पहले पीएम रिपोट का इंतजार है  

Tags:    

Similar News