New Aadhaar App: UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, ऑफलाइन वेरिफिकेशन और प्राइवेसी कंट्रोल जैसी सुविधाएं, जानें सभी फीचर्स
New Aadhaar App: UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप। ऑफलाइन वेरिफिकेशन, QR कोड, डेटा प्राइवेसी और यूजर कंट्रोल से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ें।
नई दिल्ली | टेक एक्सप्लेनर: New Aadhaar App Launch: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार धारकों के लिए नया Aadhaar App लॉन्च किया है। इस ऐप को हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान पेश किया गया, जहां इसके फीचर्स और उपयोग को लेकर डिटेल जानकारी दी गई। नए आधार ऐप का मकसद आधार से जुड़े कामों को आसान, तेज और ज्यादा सुरक्षित बनाना है। UIDAI के मुताबिक यह ऐप डिजिटल पहचान को मोबाइल के जरिए ज्यादा कंट्रोल और प्राइवेसी के साथ इस्तेमाल करने की सुविधा देगा।
ऑफलाइन वेरिफिकेशन की नई सुविधा क्या है
नए Aadhaar App में ऑफलाइन वेरिफिकेशन का फीचर जोड़ा गया है। इसका मतलब यह है कि पहचान सत्यापन के लिए हर बार UIDAI के सेंट्रल डेटाबेस से कनेक्ट होने की जरूरत नहीं होगी।
हालांकि इसका यह अर्थ नहीं है कि ऐप पूरी तरह बिना इंटरनेट के काम करेगा। ऑफलाइन वेरिफिकेशन का मतलब सिर्फ इतना है कि पहले से सुरक्षित रूप से स्टोर किए गए डेटा के जरिए पहचान की पुष्टि की जा सकेगी। भविष्य में इसका उपयोग सिक्योरिटी गेट, ऑफिस एंट्री, विज़िटर मैनेजमेंट और अन्य जगहों पर किया जा सकता है।
सिक्योरिटी और अटेंडेंस सिस्टम में होगा इस्तेमाल
UIDAI के अनुसार नया आधार ऐप सुरक्षा जांच को और मजबूत बनाएगा। इसके जरिए किसी व्यक्ति की पहचान तुरंत और सुरक्षित तरीके से सत्यापित की जा सकेगी। इसके अलावा ऑफिस, कंपनियों और संस्थानों में अटेंडेंस रिकॉर्ड करने के लिए भी इस ऐप के इस्तेमाल की संभावना है। इससे फर्जी पहचान और गलत एंट्री पर रोक लगाई जा सकेगी।
यूजर्स को मिलेगा अपनी जानकारी पर पूरा कंट्रोल
नए Aadhaar App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यूजर को अपनी पर्सनल डिटेल्स पर पूरा नियंत्रण दिया गया है। आधार धारक खुद तय कर सकते हैं कि कौन-सी जानकारी शेयर करनी है और कौन-सी छिपानी है।
ऐप में फोटो, नाम, जन्मतिथि, जेंडर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को शो या हाइड करने के लिए अलग-अलग विकल्प दिए गए हैं। इससे यूजर्स अपनी प्राइवेसी को बेहतर तरीके से सुरक्षित रख पाएंगे।
QR कोड से होगा तुरंत वेरिफिकेशन
जब यूजर ऐप खोलते हैं, तो स्क्रीन पर डिफॉल्ट रूप से सिर्फ एक QR कोड दिखाई देता है। आधार नंबर अपने आप छिपा रहता है। जरूरत पड़ने पर एक क्लिक में पूरी आधार डिटेल देखी जा सकती है। QR कोड स्कैन करके तुरंत पहचान सत्यापन किया जा सकता है, जिससे प्रक्रिया तेज और सुरक्षित हो जाती है।
Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध
UIDAI ने नया आधार ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया है। जिन यूजर्स के मोबाइल में पहले से आधार ऐप इंस्टॉल है, उन्हें नए फीचर्स पाने के लिए ऐप को अपडेट करना होगा।
डेटा प्राइवेसी को लेकर UIDAI का भरोसा
UIDAI ने स्पष्ट किया है कि नए Aadhaar App में यूजर्स का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। ऐप को आधुनिक सिक्योरिटी सिस्टम के साथ डिजाइन किया गया है, ताकि किसी भी तरह की जानकारी का गलत इस्तेमाल न हो।
UIDAI के मुताबिक यह नया ऐप डिजिटल पहचान को ज्यादा सरल, सुरक्षित और यूजर-कंट्रोल्ड बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।