SpiceJet Flight News: बाल-बाल बचे 75 यात्री... स्पाइसजेट का टेकऑफ के दौरान गिरा टायर, पायलट ने दिखाई हिम्मत, ऐसे टला हादसा
SpiceJet Flight News: कांडला से मुंबई आ रही फ्लाइट का टायर टेकऑफ के समय रनवे पर गिरा। पायलट ने सूझबूझ दिखाकर फ्लाइट सुरक्षित उतारी, सभी यात्री सुरक्षित।
SpiceJet Flight News: गुजरात के कांडला से मुंबई आ रही स्पाइसजेट की बॉम्बार्डियर Q400 फ्लाइट में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। टेकऑफ के समय विमान का एक टायर रनवे पर गिर गया, लेकिन पायलट ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए उड़ान जारी रखी और मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई।
जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट को सूचना मिली, वहां फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम मौके पर तैयार खड़ी रही। हालांकि विमान ने बिना किसी दिक्कत के सुरक्षित लैंडिंग की और खुद टर्मिनल तक पहुंचा। विमान में मौजूद 75 यात्री और क्रू पूरी तरह सुरक्षित रहे।
स्पाइसजेट ने इस घटना की पुष्टि की है। कंपनी ने बताया कि तकनीकी खराबी की जांच शुरू कर दी गई है और DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) भी पूरे मामले की जांच कर रहा है।
हाल के विमान हादसे
16 अगस्त 2025: इंडिगो के A321 विमान की टेल रनवे से टकरा गई थी। खराब मौसम में पायलट ने "गो-अराउंड" किया, इसी दौरान यह हादसा हुआ।
21 जुलाई 2025: एअर इंडिया का AI2744 विमान रनवे से फिसल गया। भारी बारिश के चलते विमान रनवे से 16-17 मीटर दूर घास पर चला गया। तीन टायर फट गए, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे।
14 सितंबर 2023: विशाखापट्टनम से आया बिजनेस जेट मुंबई रनवे पर फिसलकर दो हिस्सों में टूट गया था। हादसे में 8 लोग घायल हुए थे।