PAN-Aadhaar Link: 1 जनवरी 2026 से बेकार हो जाएगा PAN कार्ड अगर नहीं किया ये काम, 31 दिसंबर तक की है डेडलाइन, जानें पूरा प्रोसेस
PAN-Aadhaar Link: आधार और पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है। सरकार ने आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है। जानिए ऑनलाइन और SMS से पैन-आधार लिंक करने का तरीका और स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया।
PAN Aadhaar Link 2025: सरकार ने साफ कर दिया है कि आधार और पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है। अगर आपने यह काम 31 दिसंबर 2025 तक नहीं किया, तो आपका PAN कार्ड 1 जनवरी 2026 से निष्क्रिय (deactivated) हो जाएगा। इसका मतलब आप न तो इनकम टैक्स फाइल कर पाएंगे, न ही बैंकिंग, निवेश या किसी सरकारी सेवा में पैन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
क्यों जरूरी है पैन को आधार से लिंक करना
सरकार ने टैक्स चोरी रोकने और एक व्यक्ति के एक से अधिक पैन कार्ड के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया है। आधार से लिंक होने पर आपकी पहचान यूनिक रहती है और फाइनेंशियल फ्रॉड की संभावना कम हो जाती है।
ऑनलाइन आधार-पैन लिंक करने का तरीका (How to Link PAN with Aadhaar Online)
स्टेप 1: अपने मोबाइल या लैपटॉप पर इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट खोलें।
स्टेप 2: होमपेज पर नीचे बाईं ओर ‘Link Aadhaar’ का विकल्प मिलेगा — उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना PAN नंबर और आधार नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 4: विवरण भरने के बाद ₹1000 का भुगतान (Late Link Fee) करना होगा।
स्टेप 5: भुगतान के बाद आपकी लिंकिंग रिक्वेस्ट स्वीकार की जाएगी और कुछ समय में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
कैसे चेक करें कि पैन और आधार लिंक हैं या नहीं (How to Check PAN-Aadhaar Link Status Online)
स्टेप 1: इनकम टैक्स वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: बाईं ओर नीचे ‘Link Aadhaar Status’ का विकल्प चुनें।
स्टेप 3: वहां अपना PAN और आधार नंबर डालें।
स्टेप 4: “View Link Status” पर क्लिक करें।
स्टेप 5: स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका PAN आधार से लिंक है या नहीं।
SMS से भी कर सकते हैं चेक
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो आप SMS के जरिए भी PAN-Aadhaar लिंक स्टेटस चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1: मैसेज टाइप करें –
UIDPAN <12-digit Aadhaar number> <10-digit PAN number>
स्टेप 2: इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेजें।
स्टेप 3: कुछ देर में आपको रिप्लाई मिलेगा — जिसमें बताया जाएगा कि आपका PAN और आधार लिंक है या नहीं।
जरूरी बात ध्यान रखें
आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड होना चाहिए, तभी OTP के जरिए प्रक्रिया पूरी होगी।
लिंकिंग की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है।
अगर समय पर लिंक नहीं किया, तो 1 जनवरी 2026 से आपका PAN कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा और सभी वित्तीय सेवाओं में अक्षम माना जाएगा।
क्या होगा अगर PAN इनएक्टिव हो गया
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे।
बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड लेनदेन अटक सकते हैं।
म्यूचुअल फंड, शेयर, या प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन में दिक्कत आएगी।
भविष्य में री-एक्टिवेशन के लिए आपको जुर्माना देकर प्रक्रिया फिर से करनी पड़ेगी।