NEET UG 2024 Controversy: UGC NET के बाद NEET 2024 भी होगा रद्द? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और NTA को जारी किया नोटिस

NEET UG 2024 Controversy: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा को गड़बड़ी की आशंका के चलते रद्द कर दिया है।

Update: 2024-06-20 07:21 GMT

NEET UG 2024 Controversy: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा को गड़बड़ी की आशंका के चलते रद्द कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी और इसके बारे में जानकारी अलग से साझा की जाएगी। साथ ही मामले की गहन जांच के लिए इसे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) को सौंपा जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

NEET UG 2024 के रिजल्ट से जुड़ा विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई उम्मीदवारों द्वारा दायर नई याचिकाओं पर विचार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और NTA को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 8 जुलाई को करेगा। कोर्ट ने फिलहाल काउंसलिंग पर रोक लगाने से इंकार किया है।

सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी से संबंधित याचिकाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर परीक्षा रद्द की जाती है, तो काउंसलिंग भी रद्द हो जाएगी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान, कलकत्ता, बॉम्बे हाई कोर्ट में NEET से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई पर रोक लगा दी है।

NEET रिजल्ट की सीबीआई जांच की मांग

20 छात्रों द्वारा दायर एक याचिका में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में NEET (यूजी)-2024 में कथित अनियमितताओं की सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की गई थी। याचिकाकर्ताओं ने 620 से ज्यादा स्कोर वाले छात्रों का बैकग्राउंड चेक करने और फॉरेंसिक जांच की मांग की है। अब तक देश के 7 हाई कोर्ट में NTA के खिलाफ NEET पेपर लीक और गड़बड़ी होने को लेकर याचिकाएं दायर की गई हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रधान ने कहा कि नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा शत-प्रतिशत पारदर्शी हो, सरकार उसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "नीट में कुछ विसंगतियां ध्यान में आई हैं। जहां-जहां इस प्रकार की गड़बड़ियों की सूचना पुख्ता जानकारी के साथ मिल रही है, उस पर कोर्ट की निगरानी में कार्रवाई की जा रही है।"

Tags:    

Similar News