Barmer News: कमरे में सो रहा था परिवार, तभी लगी आग: दो भाईयों की जिंदा जलकर मौत, एक की हालत गंभीर
Jinda Jalkar Maut: बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां कमरे में आग लग जाने से दो भाईयों की जलकर मौत हो गई। वहीं तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Barmer News
Jinda Jalkar Maut: बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां कमरे में आग लग जाने से दो भाईयों की जलकर मौत हो गई। वहीं तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो भाईयों की मौत, एक की हालत गंभीर
यह घटना ग्रामीण थाना क्षेत्र के जस्तानियों की ढाणी भाडखा की है, जहां रविवार तड़के घर के कमरे में आग लगने से दो भाईयों की जलकर मौत हो गई। वहीं तीसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
चचेरे भाई के घर गए थे सोने
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि जस्तानियों की ढाणी भाडखा में रहने वाले देवीलाल अपने बेटे जसराज के साथ शनिवार रात को अपने भाई शंकरराम के घर पर गया था। देवीलाल और उसका भाई खाना खाकर अलग कमरे में सो गए। वहीं उसका बेटा जसराज अपने चचेरे भाई अरुण और राजूराम के साथ सोया था।
आग की लपटों में घिरा पूरा कमरा
सभी जब गहरी नींद में सो रहे थे तभी रविवार सुबह लगभग 5 बजे के आसपास कमरे में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा कमरा आग की लपटों में घिर गया। आग लगते ही परिजन तुरंत पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना के बाद जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
अरुण और राजूराम की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं जसराज गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पहले बाड़मेर हॉस्पिटल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी है।