Rajnandgaon Lok Sabha elections 2024: राजनांदगांव लोकसभा चुनाव 2024: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र, इतिहास, प्रत्‍याशी, चुनाव परिणाम

Update: 2024-04-04 07:07 GMT
Live Updates - Page 2
2024-04-04 07:09 GMT

CG कांग्रेस के इस गढ़ में 1989 में बीजेपी को मिली पहली जीत

अटल जी के इस एक वादे का पार्टी को आज तक मिल रहा है फायदा

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ अलग राज्‍य बने अभी 24 वर्ष हुए हैं, लेकिन इसका चुनावी इतिहास काफी पुराना है। अविभाजित मध्‍य प्रदेश के दौर में इसे कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता था। इस क्षेत्र ने अविभाजित मध्‍य प्रदेश को 3-3 मुख्‍यमंत्री दिए। इनमें पं. रविशंकर शुक्‍ल मध्‍य प्रदेश के पहले मुख्‍यमंत्री थे। पं. शुक्‍ल के पुत्र श्‍यामाचरण शुक्‍ल और फिर मोती लाल वोरा भी मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं। पं. शुक्‍ल के पुत्र विद्याचरण शुक्‍ल यानी वीसी शुक्‍ला की केंद्रीय राजनीति में अलग धाक थी। वीसी इंदिरा और संजय गांधी के करीबियों में शामिल थे।

2024-04-04 07:08 GMT

CG ये बीजेपी के 11 प्रत्‍याशी

जाने...कौन है सबसे युवा, कितने पढ़े-लिखें हैं बीजेपी के उम्‍मीदवार और क्‍या है पॉलिटिकल बैकग्राउंड

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी के 11 लोकसभा प्रत्‍याशियों में से ज्‍यादातर उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त हैं। इनमें एक प्रत्‍याशी केवल 9वीं तक पढ़ा है। उम्र के लिहाज से 3 प्रत्‍याशी 50 से कम आयु के हैं। वहीं, 2 प्रत्‍याशी 60 से ज्‍यादा उम्र के हैं। 11 में से दो प्रत्‍याशी इससे पहले केवल सरपंच का चुनाव लड़े हैं।

Tags:    

Similar News