Chhattisgarh News: CG कांग्रेस की पोस्‍टल बैलेट में जीत: छत्‍तीसगढ़ के इन संसदीय क्षेत्रों में डाक मत पत्रों कांग्रेस से पीछे रह गए बीजेपी के प्रत्‍याशी

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों में बीजेपी 11 में से 10 सीट जीतने में सफल रही है, लेकिन इनमें 2 ऐसी सीटे हैं जहां डाक मत पत्रों में कांग्रेस आगे है। इन 2 में कोरबा सीट शामिल नहीं है।

Update: 2024-06-06 06:58 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम जारी हुए 2 दिन हो गए हैं। प्रदेश की 11 में से 10 सीट बीजेपी और 1 सीट कांग्रेस जीती है। चुनाव में ईवीएम से मतदान से पहले पोस्‍टल बैलेट (डाक मत पत्र) के जरिये वोट डाले गए। प्रदेश के 11 लोकसभा क्षेत्रों में पोस्‍टल बैलेट के जरिये कुल 42803 वोट डाले गए थे। इसमें से 20 हजार से ज्‍यादा वोट बीजेपी के पक्ष में पड़े हैं, जबकि 14 हजार से ज्‍यादा वोट कांग्रेस को मिले हैं। वहीं, 680 से ज्‍यादा वोट नोटा में पड़ा है।

प्रदेश की 11 लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्‍याशी कांग्रेस उम्‍मीदवार से आगे रहे, लेकिन 2 संसदीय क्षेत्रों में पोस्‍टल बैलेट में कांग्रेस प्रत्‍याशियों को बढ़त मिली है। इनमें कोरबा लोकसभा सीट शामिल नहीं है। छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस एक मात्र कोरबा सीट ही जीत पाई है। वहां कांग्रेस की प्रत्‍याशी ज्‍योत्‍सना महंत को 1084 पोस्‍टल वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी की उम्‍मीदवार रही सरोज पांडेय के हिस्‍से में 1166 वोट पड़े हैं। यानी इस सीट पर पोस्‍टल बैलेट में बीजेपी प्रत्‍याशी को बढ़त मिली है।

सरकारी कर्मचारी ही नहीं इस बार इन लोगों ने भी किया पोस्‍टल के जरिये मतदान

पहले डाक मत पत्र के जरिये केवल सरकारी कर्मचारियों को ही मतदान करने की सुविधा मिलती थी। ऐसे सरकारी कर्मचारी जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगी है उन्‍हें ही डाक मत पत्र के जरिये मतदान करने दिया जाता था, लेकिन 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ ही दिव्‍यांग सहित कई अन्‍य लोगों को भी डाक मत पत्र से मतदान की सुविधा दी जा रही है। ऐसे लोगों को डाक मत पत्र से वोटिंग के लिए पहले से आवेदन फार्म जमा करना पड़ता है।

इन दो संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस को मिली बढ़त

डाक मत पत्रों की गिनती में जिन 2 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को बढ़त मिली है उनमें कांकेर और सरगुजा शामिल है। दोनों ही सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है। दोनों सीटों पर बीजेपी प्रत्‍याश की जीत हुई, लेकिन पोस्‍टल बैलट में कांग्रेस आगे रही। कांकेर में बीजेपी के भोजराज का मुकाबला कांग्रेस के बीरेश ठाकुर से था। बीजेपी प्रत्‍याशी नाग ने कांग्रेस के उम्‍मीदवार को 1884 वोट से मात दी है। यह प्रदेश में सबसे कम अंतर की जीत है। वहीं, सरगुजा में बीजेपी के चिंतामणी महाराज का मुकाबला कांग्रेस की शशि सिंह से हुआ। चिंतामणी 64822 वोट के अंतर से यह सीट जीते हैं। लेकिन डाक मत पत्रों में वे कांग्रेस प्रत्‍याशी से पीछे रह गए।

कांकेर में बीजेपी प्रत्‍याशी को डाक मत पत्र के जरिये 2439 वोट मिला, जबकि कांग्रेस प्रत्‍याशी के पक्ष में 2472 वोट गए हैं। इसी तरह सरगुजा में कांग्रेस की शशि सिंह को डाक मत पत्र के माध्‍यम से 1049 वोट मिला, जबकि बीजेपी के चिंतामणी के हिस्‍से में 1028 आए हैं।

डाक मतपत्रों की स्थिति  

लोकसभा क्षेत्र 

बीजेपी 

कांग्रेस

बस्‍तर 

1825 

775

बिलासपुर 

1743 

1437

दुर्ग 

2141

 994

जांजगीर 

2459 

2068

महासमुंद

 2368 

1439

रायगढ़ 

1608 

1397

रायपुर 

2904 

1410

राजनांदगांव

 618 

568

कांकेर 

2439 

2472

सरगुजा

 1028 

1049

कोरबा 

1166 

1084


Tags:    

Similar News