Raipur Lok Sabha elections 2024: एनपीजी न्यूज डेस्क आजादी से पहने भी रायपुर राजनीति का बड़ा केंद्र था, बावजूद इसके लिए 1951 के पहले आम चुनाव में रायपुर संसदीय सीट का अस्तित्व नहीं था। तब रायपुर का कुछ हिस्सा बलौदाबाजार और कुछ दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में शामिल था। रायपुर संसदीय सीट पहली बार 1957 में अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीट के रुप में अस्तित्व में आया। रायपुर संसदीय सीट से 1957 में 2 सांसद चुने गए। दोनों राजपरिवार से थे। एक राजा और दूसरी रानी। रायपुर संसदीय सीट का लोकसभा में पहली बार प्रतिनिधित्व करने वाले राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह और रानी केशर कुमारी देवी शामिल थे। दोनों एसटी वर्ग से थे। केशर देवी रायपुर सीट से दो बार सांसद चुनी गईं। 1957 के बाद 1962 में फिर वे इस सीट से लोकसभा पहुंचीं। 1967 के चुनाव से रायपुर संसदीय क्षेत्र सामान्य हो गया। तब लखनलाल गुप्ता ने इस सीट से सांसद चुने गए थे। 1989 में पहली बार यहां बीजेपी का खाता खुला। बीजेपी के रमेश बैस कांग्रेस के सीटिंग एमपी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केयूर भूषण को हरा कर सांसद चुने गए। एक साल बाद 1991 में हुए चुनाव में बैस कांग्रेस के विद्याचरण शुक्ल से हार गए। 1996 के चुनाव में बैस को बीजेपी ने फिर टिकट दिया और इस बार वे जीतने में सफल रहे। रायपुर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की कुल 9 सीटे शामिल हैं। इनमें बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, आरंग और अभनपुर के साथ रायपुर की 4 सीटें रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर व रायपुर नगर दक्षिण शामिल हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाटापार को छोड़कर बाकी सभी 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। रायपुर दक्षिण सीट से चुनाव जीते बृजमोहन अग्रवाल लगातार 8वीं बार विधायक चुने गए हैं। पार्टी ने इस बार उन्हें लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है।रायपुर लोकसभा क्षेत्र का मैपरायपुर लोकसभा में वोटरकुल वोटर 2342827पुरुष 1173167महिला 1169358तृतीय लिंग 302रायपुर के अब तक के सांसद वर्षनिर्वाचित सांसदपार्टी1957 राजा बीरेंद्र बहादुर सिंह (एस. टी.) कांग्रेसरानी केशर कुमारी देवी (एस. टी.) कांग्रेस1962 केशर कुमारी देवी (एसटी) कांग्रेस1967 एल. गुप्ता कांग्रेस1971 विद्याचरण शुक्ल कांग्रेस1977 पुरूषोत्तम लाल कौशिक बीएलडी1980 कयूर भूषण मथुरा प्रसाद कांग्रेस (आई)1984 कैयूर भूषण कांग्रेस1989 रमेश बैस भाजपा1991 विद्याचरण शुक्ला कांग्रेस1996 रमेश बैसभाजपा1998 रमेश बैस बीजेपी1999 रमेश बैस भाजपा2004 रमेश बैस भाजपा2009 रमेश बैस भाजपा2014 रमेश बैस बीजेपी2019 सुनील कुमार सोनी भाजपा
Raipur Lok Sabha elections 2024: एनपीजी न्यूज डेस्क आजादी से पहने भी रायपुर राजनीति का बड़ा केंद्र था, बावजूद इसके लिए 1951 के पहले आम चुनाव में रायपुर संसदीय सीट का अस्तित्व नहीं था। तब रायपुर का कुछ हिस्सा बलौदाबाजार और कुछ दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में शामिल था। रायपुर संसदीय सीट पहली बार 1957 में अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीट के रुप में अस्तित्व में आया। रायपुर संसदीय सीट से 1957 में 2 सांसद चुने गए। दोनों राजपरिवार से थे। एक राजा और दूसरी रानी। रायपुर संसदीय सीट का लोकसभा में पहली बार प्रतिनिधित्व करने वाले राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह और रानी केशर कुमारी देवी शामिल थे। दोनों एसटी वर्ग से थे। केशर देवी रायपुर सीट से दो बार सांसद चुनी गईं। 1957 के बाद 1962 में फिर वे इस सीट से लोकसभा पहुंचीं। 1967 के चुनाव से रायपुर संसदीय क्षेत्र सामान्य हो गया। तब लखनलाल गुप्ता ने इस सीट से सांसद चुने गए थे। 1989 में पहली बार यहां बीजेपी का खाता खुला। बीजेपी के रमेश बैस कांग्रेस के सीटिंग एमपी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केयूर भूषण को हरा कर सांसद चुने गए। एक साल बाद 1991 में हुए चुनाव में बैस कांग्रेस के विद्याचरण शुक्ल से हार गए। 1996 के चुनाव में बैस को बीजेपी ने फिर टिकट दिया और इस बार वे जीतने में सफल रहे। रायपुर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की कुल 9 सीटे शामिल हैं। इनमें बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, आरंग और अभनपुर के साथ रायपुर की 4 सीटें रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर व रायपुर नगर दक्षिण शामिल हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाटापार को छोड़कर बाकी सभी 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। रायपुर दक्षिण सीट से चुनाव जीते बृजमोहन अग्रवाल लगातार 8वीं बार विधायक चुने गए हैं। पार्टी ने इस बार उन्हें लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है।रायपुर लोकसभा क्षेत्र का मैपरायपुर लोकसभा में वोटरकुल वोटर 2342827पुरुष 1173167महिला 1169358तृतीय लिंग 302रायपुर के अब तक के सांसद वर्षनिर्वाचित सांसदपार्टी1957 राजा बीरेंद्र बहादुर सिंह (एस. टी.) कांग्रेसरानी केशर कुमारी देवी (एस. टी.) कांग्रेस1962 केशर कुमारी देवी (एसटी) कांग्रेस1967 एल. गुप्ता कांग्रेस1971 विद्याचरण शुक्ल कांग्रेस1977 पुरूषोत्तम लाल कौशिक बीएलडी1980 कयूर भूषण मथुरा प्रसाद कांग्रेस (आई)1984 कैयूर भूषण कांग्रेस1989 रमेश बैस भाजपा1991 विद्याचरण शुक्ला कांग्रेस1996 रमेश बैसभाजपा1998 रमेश बैस बीजेपी1999 रमेश बैस भाजपा2004 रमेश बैस भाजपा2009 रमेश बैस भाजपा2014 रमेश बैस बीजेपी2019 सुनील कुमार सोनी भाजपा