Orissa LokSabha Chunav 2024 Result Live: उड़ीसा की 21 सीटों पर कौन है आगे, कौन पीछे, किसने मारी बाजी, जाने पल-पल का पूरा अपडेट NPG.NEWS पर
ओडिशा के नबरंगपुर से कांग्रेस के भुजबल मांझी आगे, दूसरे स्थान पर बीजेपी के बलभद्र मांझी हैं।
ओडिशा की कोरापुट सीट से कांग्रेस के सप्तगिरी शंकर उकाला आगे, दूसरे नंबर पर बीजेडी की कौशल्या हिकाला हैं।
ओडिशा में भाजपा 7 सीटों पर आगे, बीजद 2 सीट पर और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है।
ओडिशा के ब्रजराजनगर से बीजेपी के सुरेश पुजारी आगे चल रहे हैं...
पुरी से संबित पात्रा आगे चल रहे
झारसुगुड़ा सीट से बीजू जनता दल की दीपाली दास आगे चल रही हैं...
शुरुआती रुझानों में बीजू जनता दल आगे है और बीजेपी पीछे चल रही है...
ओडिशा के रुझान आने शुरू हो गए है, पुरी से संबित पात्रा पीछे चल रहे है...
ओडिशा में विधानसभा चुनाव चार चरण में आयोजित किया गया। पहला चरण में 75.68 प्रतिशत मतदान, दूसरा चरण 73.51 प्रतिशत और तीसरा चरण 74.44 प्रतिशत हुआ।
ओडिशा विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 13 मई को हुई थी। दूसरे चरण की वोटिंग 20 मई और तीसरे दौर की वोटिंग 25 मई को हुई थी।