Kawasi Lakhma: देखिए बीड़ी पीकर नाक से धुंआ निकालते छत्‍तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री का वीडियो...

Kawasi Lakhma:

Update: 2023-08-25 08:44 GMT

Kawasi Lakhma: सुकमा। तस्‍वीर में बीड़ी का सुट्टा मरते दिख रहे नेताजी छत्‍तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। इनका नाम कवासी लखमा है। कोटा विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार के विधायक कवासी लखमा को अक्षर ज्ञान नहीं है। इसके बावजूद वे हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उनका बीड़ी पीकर नाक से धुंआ‍ निकालने वाली वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

विधानसभा का चुनाव नजदीक है, ऐसे में लखमा राजधानी छोड़कर इन दिनों लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उनका विधानसभा क्षेत्र नक्‍सल प्रभावित है। इसके बावजूद वे अंदरुनी क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों के संपर्क कर रहे हैं। यह वीडियो भी उनके विधानसभा क्षे9 के दौरे के दौरान का बताया जा रहा है। वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि लखमा एक गांव से निकल रहे थे वहां एक ग्रामीण बीड़ी पी रहा था, मंत्री लखमा उससे बीड़ी ली और उसकी ही अपनी बीड़ी सुलगा ली। इसके बाद ग्रामीण का हाथ पकड़े उसके साथ घूम-घूम कर बीड़ी पीते दिखे। साथ ही नाक से धुंआ छोड़ते भी दिखे।

देखें मंत्री लखमा का बीड़ी पीते वीडियो


ये क्या बोल गए मंत्री कवासी लखमा...आदिवासी जन्म से हिंदू नहीं, बोले...

कांकेर। एक बार फिर मंत्री कवासी लखमा अपने बयानों से चर्चे में आ गए है। इन्होंने इस बार आदिवासियों को जन्म से हिन्दू नहीं होना बताया है।दरसअल, शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उनके साथ मंत्री कवासी लखमा भी थे। इस दौरान मंत्री लखमा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासी जन्म से हिन्दू नहीं है। भाजपा द्वारा उन्हें वनवासी कहा जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है।  विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें-

BJP के लोग लगाते हैं दो-दो पैग: आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान - भाजपा के लोग बोलते हैं जय श्री राम और शाम को लगाते हैं दो-दो पैग, स्मृति ईरानी.

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के बेटे के शराब के नशे में वायरल वीडियो पर कहा कि भाजपा के लोग दिन में जय श्री राम बोलते हैं और शाम को दो-दो पैग लगाते हैं। लखमा ने कहा कि ये छिपी हुई बात नहीं। बीजेपी के लोग भगवान को भी नहीं छोड़ते तो जनता को कहां छोड़ेंगे। लखमा ने महतारी हुंकार रैली पर भी तंज किया।

आबकारी मंत्री ने कहा, स्मृति ईरानी आ रही हैं, उनका स्वागत हैं। लोग पूछेंगे कि 70 साल में डीजल का रेट 70-75 रुपए तक ही था। 8 साल में डीजल पेट्रोल गैस के दाम क्यों बढ़ गए। कोई भी राजनीतिक दल आए स्वागत है। यहां आकर गोबर खरीदी का विरोध करेंगे, कौशल्या माता का विरोध करेंगें, फिर भी हम सबका स्वागत करते हैं। विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें-

मूंछ के बाद कान पर दांव : कवासी लखमा ने कहा - कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो भगत मूंछ ही नहीं, कान भी कटा लेंगे; शिवरतन ने दे दी नई चुनौती

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजनीति में 20 साल बाद फिर मूंछ की चर्चा है और नेता अपनी मूंछों पर ताव ही नहीं दे रहे बल्कि नए नए दांव भी खेल रहे हैं. भाजपा के बड़े आदिवासी नेता रामविचार नेताम ने बुधवार को सीनियर मोस्ट आदिवासी नेता नंदकुमार साय के बालों को दांव पर लगाकर चर्चा की शुरुआत की और थोड़ी देर बाद ही भूपेश सरकार के मंत्री अमरजीत भगत ने अपनी मूंछों को दांव पर लगा दिया. बात यहां खत्म नहीं हुई. भूपेश सरकार के एक अन्य आदिवासी मंत्री कवासी लखमा ने कह दिया कि भगत अपनी बात के पक्के हैं. उनसे बात हुई है. कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो भगत न सिर्फ अपनी मूंछें ही नहीं बल्कि अपनी कान भी कटवा लेंगे. मसखरी के अंदाज में यह कहते हुए लखमा सदन के भीतर चले गए. विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें-

नार्को से निकलेगा सच : छविंद्र कर्मा ने कवासी लखमा, अमित जोगी और बस्तर आईजी-एसपी के नार्को टेस्ट की मांग की, सीएम बोले – रमन सिंह और मुकेश गुप्ता का भी हो

जगदलपुर/रायपुर. झीरम घाटी नक्सल हमले की दसवीं बरसी पर एक बार फिर हत्याकांड की सच्चाई को लेकर राजनीतिक बयानबाजी सामने आई है. इसकी शुरुआत पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा के उस बयान से हुई, जिसमें उन्होंने मंत्री कवासी लखमा, पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के अलावा बस्तर आईजी और एसपी के नार्को टेस्ट की मांग की. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बस्तर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने इस मांग का समर्थन किया. उन्होंने मंत्री लखमा के साथ-साथ तत्कालीन सीएम डॉ. रमन सिंह और इंटेलिजेंस व सुरक्षा के प्रभारी मुकेश गुप्ता के भी नार्को टेस्ट की मांग की है. वहीं, पूर्व सीएम डॉ. रमन ने कहा है कि कांग्रेस को जांच रिपोर्ट से नहीं, बल्कि राजनीति से मतलब है. विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें-

Full View

Tags:    

Similar News