Raipur News: रायपुर पुलिस कमिश्नरेट में 149 गुंडों की परेड, DCP की चेतावनी, बोले-बहुत हुआ सुधर जाओ, नहीं तो सुधार देंगे...

Raipur News: रायपुर पुलिस कमिश्नरेट में आज 149 गुंडों की परेड ली गई। इस दौरान 39 के खिलाफ बीएनएसएस की धारा और 170 के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

Update: 2026-01-27 13:43 GMT

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर कमिश्नरेट में 9 थानों के 149 गुंडा निगरानी बदमशों की परेड ली गई। इस दौरान डीसीपी (वेस्ट) संदीप कुमार पटेल ने बदमाशों को कड़ी चेतावनी दी। डीसीपी ने कहा कि भविष्य में अगर किसी भी प्रकार का अपराध उनके द्वार किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, पुलिस कमिश्नर रायपुर के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम (डीसीपी) संदीप कुमार पटेल व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी) राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में जिले में सक्रिय गुंडा निगरानी बदमाशों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत डीसीपी पश्चिम रायपुर क्षेत्र के 9 थाना क्षेत्रों अमानाका, कबीर नगर, सरस्वती नगर, आजाद चौक, डीडी नगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, राजेंद्र नगर एवं मुजगहन के कुल 149 गुंडा निगरानी बदमाशों को अनिवार्य रूप से थानों में तलब कर थाना आजाद चौक परिसर में परेड कराई गई।

परेड के दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा सभी बदमाशों को अंतिम चेतावनी दी गई तथा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक, अवैधानिक अथवा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें गिरफ्तारी, निरोधात्मक कार्रवाई व गुंडा एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाना शामिल है।

इस दौरान 39 बदमाशों के विरुद्ध तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।

रायपुर पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले, शांति भंग करने वाले एवं आम नागरिकों में भय का वातावरण उत्पन्न करने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों पर पुलिस की सतत व सख्त निगरानी आगे भी जारी रहेगी।


Tags:    

Similar News