Janjgir-Champa: शासकीय राशन दुकान से 42 लाख का चावल-नमक गबन, महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार...
Janjgir-Champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में 42 लाख के चावल, नमक का गबन करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों में महिला भी शामिल है।
Janjgir-Champa: रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में शासकीय उचित मुल्य दुकान से 42 लाख रूपए का चावल, नमक व खाद सामग्री का गबन करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में एक आरोपी सोहन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
दरअसल, चांपा के विकासखण्ड बम्हनीडीह अंतर्गत शासकीय उचित मुल्य की दुकान बिर्रा व कोटाडबरी चांपा की दो दुकानों का संचालन पूर्व में महिला स्व सहायता समूह चांपा की अध्यक्ष गंगाबाई खांडेकर व रितेश खांडेकर के द्वारा किया जा रहा था। दोनों ने मिलकर खाद्य सामाग्रियों में हेरफेर कर 42 लाख से ज्यादा का गबन कर धोखाधड़ी की।
जांजगीर चांपा थाना में दोनों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई। पूर्व में सोहन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुये पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफतार किया है।
पकड़े गये आरोपियों को नाम
01. गंगाबाई खांडेकर उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 घोघरा नाला चांपा
2. रितेश खांडेकर उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 घोघरा नाला चांपा
3. रामेश्वर खांडेकर उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 घोघरा नाला चांपा