Janjgir Champa: मेला में युवक को मार डाला, चाकू-बेल्ट से हमला कर ले ली जान

Janjgir Champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में मेला आये युवक पर बदमाशों ने चाकू, बेल्ट से हमला कर दिया। घटना में युवक की मौत हो गई।

Update: 2025-02-13 15:28 GMT

Janjgir Champa: रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में मेला घूमने आये युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपी व 9 नाबालिग को पकड़ा गया है। बदमाशों ने विवाद के बाद युवक पर चाकू, बेल्ट, डंडे से हमला कर घायल कर दिया था। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने मौत होने की पुष्टि की। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, 12 फरवरी को मोहतरा निवासी दीपेश बर्मन अपने साथियों के साथ शिवरीनारायण मेला देखने पहुंचा था। रात साढ़े 8 बजे अपने दोस्तों के साथ मेला परिसर में बातचीत कर रहा था। इसी दौरान आरोपी अनुराग पटेल, धनराज वैष्णव, पीयूष यादव के साथ मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी अनुराग पटेल अपने नाबालिग दोस्तों को मेला परिसर में बुला लिया और दीपेश बर्मन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपियों ने चाकू, बेल्ट, डंडे और हाथ-मुक्के से जमकर पिटाई कर दी।

हमले में दीपेश बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाॅक्टरों ने उपचार के दौरान दीपेश की मौत होने की पुष्टि की। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले में गंभीरता दिखाते हुये तीन आरोपी और नौ नाबालिग को पकड़ा गया। तीन आरोपियों को न्यायिक रिमांड और नौ नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण कोरबा भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

01. अनुराग पटेल पिता शीतल पटेल निवासी शिवरीनारायण वार्ड नं. 19 थाना थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा

02. धनराज उर्फ कुन्नू वैष्णव पिता संतोष वैष्णव निवासी भटगावं फोकटपारा शनि मंदिर के पास थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ

03. पीयूष यादव पिता मोहन यादव निवासी वार्ड नं. 14 शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चापा

Tags:    

Similar News