Janjgir-Champa: दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, आरोपी यूपी और हरियाणा से गिरफ्तार...जानिए पूरा मामला

Janjgir-Champa: छत्तीसगढ़ में दो नाबालिग बालिकाओं से दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Update: 2025-12-28 12:04 GMT

Janjgir-Champa: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में दो अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग बालिकाओं के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों ने 2022 में दोनों नाबालिग छात्राओं को अपने साथ भगा ले गये थे। पुलिस ने एक आरोपी को हरियाणा और दूसरे को यूपी से पकड़ा है।

जानिए घटना

गिरफ्तार दोनों आरोपियों द्वारा माह अगस्त 2022 में अलग अलग घटनाओं में दोनों बालिकाओं से दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर भगा ले गए थे। बालिकाओं के परिजनों की सूचना पर थाना शिवरीनारायण में अपराध पंजीबद्ध कर जाँच कार्रवाई में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देश में ASP उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। SDOP चांपा यदुमणि सिदार ने तकनीकी साक्ष्यों व सतत प्रयासों के माध्यम से एक नाबालिक बालिका को गुरुग्राम हरियाणा से व दूसरे नाबालिक बालिका को जगतापुर थाना इंदरगढ़ जिला कन्नौज (UP) से सकुशल बरामद किया।

आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर नाबालिक बालिका को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर अनाचार करने का जुर्म स्वीकार किए। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में सउनि रामप्रसाद बघेल थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि नरेंद्र शुक्ला, आरक्षक दिनेश चौहान एवं सायबर टीम से प्रधान आरक्षक विवेक सिंह थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

Tags:    

Similar News