Durg News: प्रेमिका को लेकर गांव में घूम रहा था युवक, प्रेमिका के भाई ने बहन के साथ घूमते देखा तो गुस्सा के कर दी प्रेमी की हत्या...

Durg News: प्रेमिका को लेकर गांव में युवक घूम रहा था। इसकी भनक प्रेमिका के भाई को लग गई। उसने साथियों के साथ चाकुओं से गोद बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-10-24 15:45 GMT

Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मातर कार्यक्रम के दौरान एक युवक की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका के साथ गांव में घूम रहा था, जिसकी जानकारी लड़की के भाई और उसके दोस्तों को मिल गई। इसके बाद नाराज भाई ने गुस्से में आकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रानीतरई थाना क्षेत्र के ग्राम खर्रा का है।

ग्राम रेंगाकठेरा निवासी खूबीराम साहू गुरुवार की रात खर्रा गांव मातर कार्यक्रम देखने गया था। इसी गांव में उसकी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा और दोनों गांव में घूम रहे थे। इसी बीच युवती के भाई के कुछ दोस्तों ने उन्हें साथ देखा और जाकर सारी बात भाई को बता दी। यह बात सुनते ही भाई दोस्तों के साथ दोनों की तलाश में निकल गया। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को सबक सिखाने की योजना बना डाली। शुक्रवार की तड़के आरोपी युवक को ढूंढते हुए कार्यक्रम स्थल के पास पहुंचे। वहां खूबीराम उन्हें मिल गया। आरोपियों ने उसे बहाने से कुछ दूर सुनसान जगह ले जाकर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर चोटों से मौके पर ही खूबीराम की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। इधर युवक की खून से सनी लाश मिलने के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही रानीतरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने कुछ ही घंटों में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर देर शाम जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News