Durg Crime: मंत्रालय में चपरासी और बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर 70 लाख की ठगी, पिता-पुत्र गिरफ्तार

Durg Crime: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-09-07 09:12 GMT

Durg Crime: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ठग पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर मंत्रालय में चपरासी और बाबू के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करते थे। आरोपियों ने ऐसे ही कई बेरोजगारों से 70 लाख की धोखाधड़ी की थी। पिता-पुत्र ने ठगी के पैसोें से प्लाट भी खरीदा है। वहीं, तीसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

घटना पुलिस चौकी अंजोरा की है। पीड़ित संतराम देशमुख 54 वर्ष निवासी ग्राम चिरवार जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 जुलाई 2022 को आरोपी भेषराम देशमुख के सरकारी स्टाफ क्वार्टर वेटनरी कालेज ग्राम अंजोरा में आरोपी मेषराम देशमुख, रविकांत देशमुख, अपने सांथी अरूण मेश्राम निवासी राजनांदगांव के साथ मिलकर मंत्रालय में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया। आरोपी ने खुद को बड़े-बड़े अधिकारियों से जान-पहचान बताया। आरोपी ने पीड़ित को नौकरी लगाने के नाम पर 5,00,000 ठगे व अन्य लोगों से भी इसी तरह नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी किया।

पीड़ित की लिखित रिपोर्ट पर धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जाँच में लिया। विवेचना दौरान अन्य पीड़ित लोमश देशमुख हेमंत कुमार साहू ने भी आरोपी के खिलाफ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ितों का बयान लेकर संबंधित दस्तावेज, आनलाईन स्थानांतरण रकम का स्टेटमेंट जब्त कर जाँच शुरू की गई।

6 सितम्बर को आरोपी भेषराम और उसके पुत्र रविकांत देशमुख को बस स्टैंड दुर्ग से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अरूण मेश्राम निवासी राजनांदगांव के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर 70,00,000 की धोखाधड़ी करने की बात कबूल की। आरोपी अरूण मेश्राम ठगी की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है।

गिरफ्तार पिता पुत्र द्वारा धोखाधड़ी की रकम से ग्राम कुथरेल में 12,00,000 रूपये का प्लाट और बचे पैसों को खर्च करना बताये। आरोपियों को 6 सितम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अंजोरा सउनि संतोष कुमार साहू व प्र.आर. सूरज पांडेय राकेश सिंह, आर. टोमन देशमुख, बृजमोहन सिंह, योगेश चंद्राकर की अहम भूमिका रही।

आरोपी

01. भेषराम देशमुख पिता स्व. रतन लाल देशमुख उम्र 62 वर्ष

02.रविकांत देशमुख पिता भेषराम देशमुख उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी ग्राम चिरचार थाना अर्जुन्दा जिला-बालोद वर्तमान वेटनरी कालेज कैंपस क्वार्टर नंबर एफ-4 अंजोरा चौकी अंजोरा थाना पुलगांव जिला-दुर्ग

बरामद संपत्ति 

धोखाधडी से प्राप्त रकम से 12 लाख रूपये में खरीदे गये प्लाट की रजिस्ट्री पेपर, बैंक पासबुक व डायरी

Tags:    

Similar News