Balrampur News: भृत्य ने छात्र को टांगी से मारा, 10 वर्षीय बालक की मौत, छात्रावास अधीक्षक और भृत्य गिरफ्तार

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बालक की हत्या करने वाले आरोपी भृत्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने टांगी से बालक के पैर पर हमला किया था। घटना में उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई थी।

Update: 2025-09-03 09:32 GMT

Balrampur News: बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज में बालक आश्रम के 10 वर्षीय बालक की हत्या करने वाले भृत्य और छात्रावास अधीक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी भृत्य ने पेड़ काटने के दौरान छात्र के पैर पर टांगी से हमला कर दिया था। इस घटना में छात्र की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

दरअसल, 31 अगस्त को बालक आश्रम जरहाडीह में बालक खेल रहा था। इसी दौरान पेड़ काट रहे भृत्य करमसाय पंडो ने टांगी से बालक के पैर के घुटने पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद बालक को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।

डाॅक्टरों ने उपचार के दौरान बालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे का नाम अभय कच्छप था। पुलिस ने बालक के परिजनों की शिकायत पर धाारा 105, 3 5 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही बालक आश्रम जरहाडीह के छात्रावास अधीक्षक दिनेश पंडो 40 वर्ष को सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर गिरफ्तार किया गया। 2 सितंबर को दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

आरोपियों का नाम

करमसाय पंडो पिता बिरझू उम्र 40 वर्ष निवासी बालक आश्रम जरहाडीह 

छात्रावास अधीक्षक दिनेश कुमार पिता अहिबरन ग्राम महराजगंज चौकी गणेशमोड 





Tags:    

Similar News