कोरोना बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना की खतरनाक रफ्तार जारी…. दुर्ग के साथ-साथ अब इन आधा दर्जन जिलों में कोरोना की रफ्तार भयानक….देखिये आज कहां कितने मिले मरीज, कहां कितनी हुई मौत

Update: 2021-03-28 10:23 GMT

रायपुर 28 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 2153 नये मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में 672 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। छत्तीसगढ़ में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.40 लाख से ज्यादा हो गयी है। जबकि 14 लोगों ने कोरोना की वजह से 24 घंटे के भीतर जान भी गंवायी है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 19 हजार 239 हो गये हैं।

दुर्ग में आज 785 नये केस आये हैं। ये राजधानी रायपुर में मिले मरीज से दोगुनी संख्या है। दुर्ग में 785 के अलावे रायपुर में 371, राजनांदगांव में 225, , बिलासपुर में 110, सरगुजा में 51, जशपुर में 39, बेमतेरा में 69, बालोद में 42, महासमुंद में 70, बलौदाबाजार में 36, कोरबा में 52, गरियाबंद में 59, सूरजपुर में 25 मरीज मिले हैं।

दुर्ग में आज 4 और रायपुर में 5 लोगों की मौत हुई है। बेमेतरा, बिलासपुर, कोरिया, सूरजपुर और कोंडांगांव में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News