CG Top News 29 August: छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, टॉप CG News, राजनीति से अपराध तक, पढ़ें छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबर

Update: 2025-08-29 15:03 GMT
Live Updates - Page 2
2025-08-29 15:09 GMT

CG News: स्कूलों का बुरा हाल: 3 साल में 7 प्रतिशत बढ़े शिक्षक, फिर भी एक लाख स्कूलों में एक ही शिक्षक

CG News: आठ हजार स्कूलों में एक भी बच्चे नहीं हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भारत में स्कूली शिक्षा पर एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस (यूडीआईएसई प्लस) 2024-25 पर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तीन सालों में शिक्षकों की संख्या में 6.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है, इसके बाद भी आंकड़ों का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि अब भी एक लाख 4125 स्कूल केवल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। जबकि 7993 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी छात्र पढ़ाई नहीं कर रहा है।

2025-08-29 15:09 GMT

Popular CM In India 2025: विष्णुदेव देश के दूसरे लोकप्रिय मुख्यमंत्री, सर्वे में छत्तीसगढ़ में 41% लोग उनके कार्यों से संतुष्ट

Popular CM In India 2025: देश के एक मीडिया घराने के सर्वे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को कामकाज की दृष्टि से देश मे दूसरा स्थान मिला है। छत्तीसगढ़ के 41 परसेंट से अधिक लोगों ने उनके काम से संतुष्टि जताई है। ऐसा समझा जाता है कि ई-ऑफिस, सुशासन तिहार और गवर्नेंस से मुख्यमंत्री की रैंकिंग बढ़ी है।

2025-08-29 15:07 GMT

CG News: छत्तीसगढ के खिलाड़ी सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्की राष्ट्रीय स्तर पर भी कर सकेंगे तैयारी, प्रदेश में 24वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

CG News: छत्तीसगढ़ राज्य निशानेबाजी संघ के तत्वाधान में 24वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की शुरुआत 28अगस्त को हुई। माना स्थित चौथी बटालियन के शूटिंग रेंज में इसकी शुरुआत की गई। ये प्रतियोगिता लगातार पिछले 23वर्षों से सफलता पूर्वक जिंदल समूह के सौजन्य से आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि अरुण देव गौतम पुलिस महानिदेशक छ.ग शासन द्वारा की गई उन्होंने सभी रेंज को गौर से देखा और उन्होंने शूटिंग ट्रायल से प्रतियोगिता की शुरुआत की।

Tags:    

Similar News