CG News: स्कूलों का बुरा हाल: 3 साल में 7 प्रतिशत... ... CG Top News 29 August: छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, टॉप CG News, राजनीति से अपराध तक, पढ़ें छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबर

CG News: स्कूलों का बुरा हाल: 3 साल में 7 प्रतिशत बढ़े शिक्षक, फिर भी एक लाख स्कूलों में एक ही शिक्षक

CG News: आठ हजार स्कूलों में एक भी बच्चे नहीं हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भारत में स्कूली शिक्षा पर एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस (यूडीआईएसई प्लस) 2024-25 पर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तीन सालों में शिक्षकों की संख्या में 6.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है, इसके बाद भी आंकड़ों का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि अब भी एक लाख 4125 स्कूल केवल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। जबकि 7993 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी छात्र पढ़ाई नहीं कर रहा है।

Update: 2025-08-29 15:09 GMT

Linked news