Bilaspur News: प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन: स्कूल में इलाज में लापरवाही से हुई छात्र की मौत, प्राचार्य को हटाने की मांग
Bilaspur News: नवोदय विद्यालय में इलाज में लापरवाही से दसवीं के छात्र की निमोनिया से मौत हो गई। साथी छात्र की मौत होने के बाद सहपाठियों ने स्कूल के बाहर सड़क पर बैठ धरना दिया और अव्यवस्थाओं और लापरवाही पर प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही और उन्हें हटाने की मांग की।
Bilaspur बिलासपुर l बिलासपुर के नवोदय में छात्र की मौत से आक्रोशित सहपाठियों ने विद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। मौके पर कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद मसूरी एसडीएम वहां पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को समझाया।
बेलगहना निवासी हर्षित यादव का मल्हार के नवोदय विद्यालय में कक्षा दसवीं का छात्र था। 19 नवंबर को समय पर इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। छात्रों का आरोप है कि हर्षित यादव को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए प्रबंधन ने एंबुलेंस बुलाने की व्यवस्था नहीं। परिजनों के भी इसकी सूचना काफी देर से दी गई। जिसके चलते इलाज में देरी हुई और दसवीं के छात्र हर्षित ने दम तोड़ दिया।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था सहित अन्य गंभीर मुद्दे पर सवाल उठाए। बताया कि नवोदय के हॉस्टल की हालत बेहद खराब है। टॉयलेट टूटे हुए हैं, दीवारे में सीपेज है। पंखे खराब है और सफाई व्यवस्था भी लचर है। छात्रों के अनुसार 500 विद्यार्थियों के लिए मात्र 3 सफाई कर्मी है। इसके कारण हॉस्टल व शौचालयों में बदबू और गंदगी बनी रहती है। खाने के गुणवत्ता पर भी उन्होंने सवाल उठाए।
छात्रों ने कहा कि दाल में पानी अधिक रहता है और दाल में उबला आलू परोसा जाता है। मजबूरी में खाना पड़ता है। इसकी कई बार प्रबंधन से शिकायत की गई पर समस्याओं को नजरअंदाज किया जाता रहा। उल्टे शिकायत करने पर डांटकर चुप करा दिया जाता है। प्री बोर्ड परीक्षा होने के बाद भी बुधवार को छात्र सड़क पर उतरे। वे अपनी शिकायत सुनने व व्यवस्था बनाने कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
इधर छात्रों के परिजनों ने भी नवोदय प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए तथा जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। बच्चे व परिजन प्राचार्य को हटाने की जिद कर रहे थे। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर मौके पर मस्तूरी पुलिस पहुंची। बाद में एसडीएम आए। सभी छात्रों को समझाईश देने की कोशिश करते रहे। शाम 5.30 बजे छात्रों को किसी तरह समझा कर और जल्द जांच कर कार्रवाई करने तथा समस्याएं दूर करने की बात कह विद्यार्थियों का प्रदर्शन समाप्त करवाया गया।