बिग ब्रेकिंग : कोरोना वैक्सीन पर आयी बड़ी खुशखबरी….देश को मिली पहली कोरोना वैक्सीन…. दो दिन के भीतर दो वैक्सीन के भारत में इस्तेमाल को मंजूरी

Update: 2021-01-02 07:59 GMT

नयी दिल्ली 2 जनवरी 2021। कोरोना को लेकर नये साल के दूसरे दिन बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन “कोवैक्सीन” को भी मंजूरी मिल गयी है। ये देश में इस्तेमाल की जाने वाली दूसरी कोरोना वैक्सीन होगी। को वैक्सीन को भारत बायोटेक ने तैयार किया है। एक्सपर्ट कमेटी ने आज इस वैक्सीन के आपात स्थिति में इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।

इससे पहले कल ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII ) द्वारा तैयार की जा रही ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई थी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन को एस्ट्रेजेनिका के साथ मिलकर तैयार कर रही है। ये ऑक्सफोर्ड की तरफ से बनाई गई है। एसआईआई दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी है।

Tags:    

Similar News