प्रो-बॉक्सिंग प्रतियोगिता: कुल्लू में मुक्के बरसाएंगे भारत और अफगानिस्तान के बॉक्सर

Update: 2021-10-09 08:13 GMT
प्रो-बॉक्सिंग प्रतियोगिता: कुल्लू में मुक्के बरसाएंगे भारत और अफगानिस्तान के बॉक्सर
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 9 अक्टूबर 2021I अंतरराष्ट्रीय दशहरा में अंतरराष्ट्रीय प्रो-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत और अफगानिस्तान के मुक्केबाज दमखम दिखाएंगे। जिला मुख्यालय कुल्लू में 18 और 19 अक्तूबर को यह प्रतियोगिता होगी। हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन जिला कुल्लू के अध्यक्ष सुमित शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में अफगानिस्तान के पांच मुक्केबाज, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल सहित कुल 16 बॉक्सर प्रतियोगिता में हिस्सा होंगे। प्रो-बॉक्सिंग प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ छात्र माध्यमिक विद्यालय ढालपुर में होगी।
कुल्लू जिले से संबंध रखने वाले बॉक्सर पूर्ण भी अफगान बॉक्सर से दो-दो हाथ करेंगे। अफगानिस्तान के बॉक्सर ने कुल्लू के पूर्ण को बॉक्सिंग के लिए ललकारा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश प्रो-बॉक्सिंग के जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से हिमाचल जैसे छोटे राज्य के बॉक्सरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन का यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

Similar News