ओलंपिक सितारों का सम्मान: साई ने दी रानी, सविता को पदोन्नित, डिंको के परिवार को अनुदान; मरियप्पन और शरद को भी प्रमोशन

Update: 2021-09-29 09:58 GMT
ओलंपिक सितारों का सम्मान: साई ने दी रानी, सविता को पदोन्नित, डिंको के परिवार को अनुदान; मरियप्पन और शरद को भी प्रमोशन
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 27 सितम्बर 2021I महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, गोलकीपर सविता पूनिया, पैरालंपिक पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलू और शरद कुमार को टोक्यो खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने समय से पहले पदोन्नति देने का फैसला किया है। इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष टीम के कोच पीयूष दुबे को भी पदोन्नति दी गई है। इसके अलावा साई ने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त दिवंगत मुक्केबाज डिंको सिंह के परिवार को एकमुश्त अनुदान के तौर पर छह लाख 87 हजार रुपये देने का फैसला भी किया गया। डिंको का 42 वर्ष की उम्र में इस साल जून में लीवर के कैंसर के कारण निधन हो गया था।
महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता को सहायक कोच से कोच बनाने का फैसला किया गया है। रानी रामपाल और दुबे को सीनियर कोच बनाया गया है। रानी और सविता ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला टीम की सदस्य थी। पैरालंपिक में लगातार दूसरी बार ऊंची कूद में मेडल जीतने वाले मरियप्पन को सीनियर कोच से मुख्य कोच बना दिया गया है। वहीं सहायक कोच रहे शरद को कोच बना दिया गया। खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट में लिखा- टोक्यो ओलंपियनों और पैरालंपियनों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए साई की नियामक ईकाई की 55वीं बैठक में साई कोच रानी रामपाल, सविता, मरियप्पन थंगावेलू, शरद कुमार और पीयूष दुबे को पदोन्नति देने का फैसला लिया गया है। ये इसके हकदार हैं और इन्हें बहुत-बहुत बधाई।

Similar News