विश्व जूनियर चैंपियनशिप: कांस्य पदक की होड़ में पहलवान गौरव और दीपक, रेपचेज दौर में दिखाएंगे दम

Update: 2021-08-17 07:16 GMT
विश्व जूनियर चैंपियनशिप: कांस्य पदक की होड़ में पहलवान गौरव और दीपक, रेपचेज दौर में दिखाएंगे दम
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 17 अगस्त 2021I पहलवान गौरव बालियान और दीपक रूस के उफा में चल रही विश्व जूनियर चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में पदक की होड़ में बने हुए हैं। हालांकि दोनों पहलवानों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन रेपचेज दौर में दोनों रेसलर के पास पदक जीतने का अवसर है।
पहलवान गौरव बालियान (79 भारवर्ग) और दीपक (97 भारवर्ग) को सोमवार को जूनियर विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और अब वह कांस्य पदक के लिए मुकाबले में उतरेंगे। शुभम (57 भार वर्ग) और रोहित (65 भारवर्ग) रेपचेज दौर के जरिए पदक की होड़ में बने हुए हैं। शुभम और रोहित के प्रतिद्वंद्वी फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
बालियान को सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मद असरग के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उन्होंने तजाकिस्तान के अबुबाकर शुकुरोव को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया। क्वार्टर फाइनल में रूस के अलिक बादतीव को 5-2 से शिकस्त दी। दूसरी तरफ दीपक को सेमीफाइनल में अमेरिका के ब्रेक्सटन से 1-9 से हार मिली। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत बेलारूस के एलियाकसेई के खिलाफ 5-1 की जीत के साथ की और फिर जॉर्जिया के लुका खुतचुआ को 9-4 से हराया।

Tags:    

Similar News