रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेटरों ने रेस्टोरेंट में क्या बीफ खाया था ? रेस्टोरेंट का बिल हुआ वायरल… फैंस ने पूछा- क्या शर्मा जी का बेटा भी…
मेलबर्न 3 जनवरी 2021। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में फिलहाल टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया की मुश्किलें मैदान के बाहर तो कम नहीं हो रही हैं। रोहित के अलावा शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप लगे हैं। इसके बाद इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
बीफ और पोर्क का बिल हो रहा वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस रेस्तरां में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खाना खाया, उसका बिल उनके एक फैन ने चुकाया था। बिल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें बीफ और पोर्क (Beef and Pork) भी खाने में शामिल थे। हालांकि इस बिल की सत्यता की पुष्टि नहीं है।
‘बीफ खाने में बिजी हैं रोहित’
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस बिल को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, रोहित को लेकर तो यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें टीम में शामिल करने के लिए अफरातफरी मची थी लेकिन वह तो ऑस्ट्रेलिया में बीफ और पोर्क खाने में बिजी हैं।
Beef 🤔🤔 pic.twitter.com/KwXh6WUzTk
— 🤡 (@vigil_nte) January 2, 2021
Beef 🤔🤔 pic.twitter.com/KwXh6WUzTk
— 🤡 (@vigil_nte) January 2, 2021