IPS Ankit Mittal News: कौन हैं आईपीएस अंकित मित्तल, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते हुए निलंबित, पूर्व डीजी की बेटी संग की बदसलूकी
IPS Ankit Mittal News: उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी अंकित मित्तल (IPS Ankit Mittal) पर राज्य सरकार की गाज गिरी है. दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध के चलते आईपीएस अंकित मित्तल को सस्पेंड कर दिया है.
IPS Ankit Mittal News: उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी अंकित मित्तल (IPS Ankit Mittal) पर राज्य सरकार की गाज गिरी है. दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध के चलते आईपीएस अंकित मित्तल को सस्पेंड कर दिया है. अंकित मित्तल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी है. वर्त्तमान एसपी अंकित मित्तल ट्रेनिंग सेंटर चुनार में तैनात है.
क्या है मामला
दरअसल, कुछ महीनों पहले आईपीएस अंकित मित्तल की पत्नी जो बाल रोग विशेषज्ञ है ने उनके खिलाफ दूसरी महिला से अवैध संबंध रखने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि शादीशुदा होते हुए अंकित मित्तल अपनी महिला मित्र से सम्बन्ध रखते है. साथ ही पति बदसलूकी से करते थे. इतना ही नहीं ये अपने बच्चों के साथ भी बुरा व्यवहार करते हैं. इस सम्बन्ध में सबूत भी दिए थे. जिसके बाद ये मामला खूब चर्चा में रहा. उस दौरान वो गोंडा के एसपी थे. बता पूर्व डीजी गोपाल गुप्ता आईपीएस अंकित मित्तल दामाद है.
पूर्व डीजी ने करवाई थी जांच
इस मामले में पूर्व डीजी गोपाल गुप्ता ने दामाद अंकित मित्तल के खिलाफ आरोप की मंडलायुक्त देवीपाटन जांच करवाई थी. जांच में अंकित मित्तल दोषी पाए गए थे. जिसके बाद 16 दिसंबर 2023 को अंकित मित्तल को एसपी गोंडा के पद से हटाकर आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) चुनार भेज दिया गया था. ये कार्रवाई यहीं नहीं रुकी. शासन ने विभागीय जांच का आदेश दिया था.
अंकित मित्तल हुए सस्पेंड
डीजी प्रशिक्षण से जांच रिपोर्ट ली गयी. जिसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर संबंध में अंकित मित्तल दोषी पाए गए. अब इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
पहले से विवादों में हैं
अंकित मित्तल पर पहले से कई आरोप है. चित्रकूट के एसपी रहने के दौरान 31 मार्च 2021 को इनामी दस्यु भालचंद्र यादव को पकड़कर फर्जी पुलिस एनकाउंटर में मारने का आरोप है. इस मामले में भालचंद्र यादव की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन एसपी चित्रकूट समेत अन्य १ पुलिसकर्मियों के खिलाफ बहिलपुरवा थाने में केस दर्ज कराया था. ये मामला भी अभी कोर्ट में चल रहा है. '
कौन है अंकित मित्तल
अंकित मित्तल भारतीय पुलिस सेवा के 2014 के अधिकारी है. अंकित मित्तल मूलतः हरियाणा के सोनीपत के निवासी हैं. इनका जन्म 1889 में हुआ. 12वी के बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. साल 2008 में उनकी यूपी के पूर्व डीजीपी गोपाल गुप्ता की बेटी सौम्या से हुई थी. दोनों ने लव मैरिज किया है. उनके दो बच्चे (एक बेटी और एक बेटा) हैं. साल 2020 से अंकित मित्तल महिला मित्र के साथ रहने लगे थे. जिसके बाद दोनों में काफी दिनों से अनबन भी चल रही थी.
गोंडा में एसपी रहने के दौरान आम नागरिक अंकित मित्तल के कार्य की सराहना करते थे. अंकित मित्तल विवादों के अलावा अपने काम को लेकर खूब जाने जाते हैं. हालांकि अब अंकित मित्तल निलंबित हो गए हैं.