CSIR NET Paper Leak: CSIR NET परीक्षा में हो रही थी नकल, रिमोट एक्सेस के जरिए करते थे कंप्यूटर हैक, सुभारती यूनिवर्सिटी के IT मैनेजर समेत 7 अरेस्ट

CSIR NET Paper Leak:

Update: 2024-07-27 11:32 GMT

CSIR NET Paper Leak: उत्तर प्रदेश में सीएसआईआर नेट (Csir Net Paper) की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की मेरठ यूनिट ने बड़ा एक्शन लिया है. ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में नक़ल करवाने वाले 7 लोगों काे गिरफ्तार किया है. जिसमे सुभारती यूनिवर्सिटी का IT मैनेजर भी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक़, एसटीएफ टीम को नक़ल की सूचना मिली थी. गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया था. शुक्रवार को नेट के एग्जामिनेशन सेंटर सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में छापेमारी की गयी थी. इस दौरान एग्जामिनेशन लैब के सर्वर रूम से लोकल एरिया नेटवर्क के जरिए एक्स्ट्रा एडमिन कंप्यूटर मिले. सर्वर रूम में दो लैपटॉप मिले जिसमें एनी डेस्क रिमोट एक्सेस टूल इंस्टॉल किया गया था.

सुभारती विश्वविद्यालय में नियुक्त आईटी मैनेजर अरुण कुमार के पास से एक मोबाईल मिला. जिसमे चार अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर और उनके सिस्टम की आईपी मिली है. इस IP को सेंटर के बाहर एक व्यक्ति को शेयर किया गया था जिससे कि इन अभ्यर्थियों का स्क्रीन शेयर किया गया था. इसी के जरिये इनके प्रश्न पत्र को बाहर सॉल्वर हल कर रहा था. इसके अलावा डिलीट फाइल से 25 जुलाई कल हुए सीएसआईआर नेट के प्रथम और द्वितीय पाली के 11 अभ्यर्थियों के नाम मिले हैं. साथ ही सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के प्रवेश पत्र, पांच सीपीयू, दो ब्लूटूथ पेन ड्राइव मिले है. 

सीएसआईआर-नेट परीक्षा नक़ल मामले में सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के आईटी मैनेजर सहित 7 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी में अभियुक्तों में सुभारती आईटी मैनेजर अरुण शर्मा, कंप्यूटर लैब असिस्टेंट विनीत कुमार, आईटी कंपनी का सॉफ्टवेयर ऑपरेटर अंकुर सैनी, अंकित, तमन्ना, मोनिका, ज्योति शामिल है. 

Tags:    

Similar News