Winter Styling Ideas For Heavy Tummy Women: पेट पर है ज्यादा फैट तो विंटर स्टाइलिंग में ना करें ये गलतियां, वरना उभर कर दिखेगा बैली फैट
Winter Styling Ideas For Heavy Tummy Women: पेट पर है ज्यादा फैट तो विंटर स्टाइलिंग में ना करें ये गलतियां, वरना उभर कर दिखेगा बैली फैट
Winter Styling Ideas For Heavy Tummy Women: क्या आप भी उन लेडीज़ में शामिल हैं जिनके पेट पर फैट ज्यादा है और जो इस वजह से अपनी विंटर स्टाइलिंग को लेकर अपसेट हैं? तो आपकी ये टेंशन हम खत्म किए देते हैं। बिग बैली या हैवी टमी वाली लेडीज़ को कुछ सिंपल बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिससे उनका टमी एरिया थोड़ा हाइड हो सके। कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करेंगी तो आप खुद को पहले से बेटर, लीन और काॅन्फिडेंट फील करेंगी।
० क्या अवाॅइड करें
1. हुडी को करें अवाॅइड
आपके टमी एरिया में ज्यादा फैट है तो आपको हुडी को अवॉइड करना चाहिए। हुडी वाली स्वेट शर्ट या स्वेटर टमी के फैट को और उभार कर दिखाते हैं। अगर आपके पास ज्यादा ऑप्शन ना हों तो हुडी को हिप तक खींच कर पहनने के बजाय चेस्ट तक ही फोल्ड कर लें और अपनी शर्ट को बॉटम और हुडी के बीच दिखने दें। इससे हुडी आपके टमी पर एक्स्ट्रा हैवी लेयर की तरह नहीं बनेगी।
2. चंकी स्वेटर न पहनें
हुडी की तरह चंकी स्वेटर भी आपकी अपर बॉडी को ज्यादा हैवी दिखाते हैं इसलिए इन्हें भी अवॉइड करें।
3. हाई नैक स्वेटर स्किनी जींस के साथ नहीं
अगर आप फिटेड हाई नैक स्वेटर पसंद करती हैं तो इन्हें भूल कर भी स्किनी जींस के साथ ना पहनें। क्योंकि ऐसी स्टाइलिंग से आपके टमी एरिया पर लोगों का ज्यादा अटेंशन जाएगा।
० क्या चुनें
1. फिटेड स्वेटर के साथ लें कोट या श्रृग
अगर आपको फिटेड स्वेटर पहनना ही है तो उसके ऊपर आप लाॅन्ग कोट या वूलन श्रृग लें । इससे आपके टमी का फैट हाइड होगा और आप ज्यादा स्लिम देखेंगी।
2. वी नेक फ्लोई स्वेटर चुनें
अगर आपकी पूरी अपर बॉडी पर फैट ज्यादा है तो आप भी वी नेक फ्लोई स्वेटर चुनें। इससे आपकी बॉडी bulky नहीं दिखेगी।
3. वूलन स्कार्फ़ कैरी करें
अपनी हेवी टमी एरिया को हाइड करने के लिए लॉन्ग वूलन स्कार्फ कैरी करें। ये आपको स्टाइलिश भी दिखाएगा और आपके पर्पज़ को भी सॉल्व करेगा।
4. फ्रंट ओपन जैकेट
हैवी टमी एरिया को हाईलाइट होने से बचाने के लिए अंदर एक पतला बॉडी वार्मर लें और टी शर्ट के ऊपर एक फ्रंट ओपन जैकेट कैरी करें और जिप न लगाएं इससे आप काफी स्लिम दिखाई देंगी।